Edited By Pawan Kumar Sethi, Updated: 12 Jan, 2026 04:37 PM

रुपयों के लेनदेन के विवाद में दो दोस्तों का अपहरण करने के मामले में तीसरे आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को आज अदालत में पेश किया जाएगा।
गुड़गांव, (ब्यूरो): रुपयों के लेनदेन के विवाद में दो दोस्तों का अपहरण करने के मामले में तीसरे आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को आज अदालत में पेश किया जाएगा। आरोपियों ने 6 दिसंबर को दो दोस्तों का अपहरण किया था और परिवार को फोन कर पांच लाख रुपए की फिरौती मांगी थी। मामले में दोनों ही दोस्त किडनैपर्स के चंगुल से छूटकर रामपुरा फ्लाईओवर के पास पहुंच गए थे। मामले में कार्रवाई करते हुए गुड़गांव पुलिस ने पहले दो आरोपियों को काबू कर लिया था। अब सूचना के आधार पर मामले में संलिप्त तीसरे आरोपी को भी काबू कर लिया गया है।
गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर क्लिक करें।
पुलिस के मुताबिक, 7 दिसंबर 2025 को एक व्यक्ति ने खेड़कीदौला थाना पुलिस को शिकायत दी कि 6 दिसंबर को इसकी बेटी के मोबाइल पर इसके बेटे राहुल (उम्र-21 वर्ष) का कॉल आया। राहुल ने बताया कि उसे और उसके दोस्त कृष्णा को कुछ लोगों ने किडनैप कर लिया है और उन्हें छुड़ाने के लिए हयात होटल में 1 लाख रुपये लेकर आने को कहा है। इसके पश्चात राहुल के मोबाइल से पुनः कॉल आया, जिसमें बताया कि रियान और दानिश नामक व्यक्ति बहुत खतरनाक हैं और अब 5 लाख रुपये की मांग की जा रही है, साथ ही पुलिस को सूचना न देने की चेतावनी दी गई। इसी दौरान राहुल व कृष्णा के मित्र मयंक ने भी इसे फोन करके कहा कि यदि पैसे नहीं दिए गए तो वो दोनों की हत्या कर देंगे। डर और भय के कारण यह व इसका परिवार गुरुग्राम पहुंचा, लेकिन राहुल का फोन बंद मिला।
अगले दिन 7 दिसंबर को राहुल का कॉल आया, जिसने बताया कि वह और कृष्णा अपहरणकर्ताओं के चंगुल से भागकर रामपुरा फ्लाईओवर के पास खड़े हैं। मौके पर पहुंचने पर राहुल व कृष्णा ने बताया कि उनके मित्र मयंक ने ही उन्हें रियान व दानिश के पास छोड़ा था, जिन्होंने उनका अपहरण करके फिरौती की मांग की। मामले में केस दर्ज कर खेड़कीदौला थाना पुलिस ने पहले ही दो आरोपियों दानिश, रियान को गिरफ्तार कर लिया था। मामले में अब कार्रवाई करते हुए कल रोहतक के रहने वाले मयंक (19) को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी से पूछताछ में सामने आया कि आरोपी मयंक ने केस में पीड़ित राहुल को करीब 2 लाख रुपए दिए हुए थे। आरोपी मयंक ने राहुल से अपने 2 लाख रुपए वापस लेने के लिए अपने अन्य साथी आरोपी दानिश व रियान के साथ मिलकर राहुल का अपहरण करके रुपए वापस लेने की योजना बनाई। योजनानुसार 6 दिसंबर 2025 को उक्त आरोपी मयंक राहुल व कृष्णा को अपने साथ ग्रेटर नोएडा (उत्तर-प्रदेश) ले गया और दानिश व रियान के माध्यम से दोनों युवकों का अपहरण करवाया, फिर दोनों को गुरुग्राम लाकर उनके परिजनों से 5 लाख रुपये की फिरौती मांगने की वारदात को अंजाम दिया। आरोपी को आज अदालत में पेश किया जाएगा। मामले में अब तक कुल 3 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है।