नासिर-जुनैद हत्याकांड में DNA व FSL रिपोर्ट से हुए कई खुलासे, गौ रक्षक दल पर लगे आरोप हुए मजबूत !

Edited By Gourav Chouhan, Updated: 27 Feb, 2023 01:22 PM

big update in nasir junaid murder case dna report made big revelations

जींद की सोमनाथ गौशाला से बरामद स्कॉर्पियो से मिले खून के निशान भी मृतक नासिर और जुनैद के ही थे।

डेस्क : भिवानी के लोहारू में जली हुई बोलेरो में मिले हड्डियों के अवशेष राजस्थान के भरतपुर के रहने वाले नासिर और जुनैद के ही थे। यह खुलासा डीएनए रिपोर्ट में हुआ है। इसी के साथ जींद की सोमनाथ गौशाला से बरामद स्कॉर्पियो से मिले खून के निशान भी मृतक नासिर और जुनैद के ही थे। भरतपुर रेंज आईजी गौरव श्रीवास्तव ने भिवानी में हुए दिल दहला देने वाले हत्याकांड को लेकर कई खुलासे किए हैं। इन सबूतों के सामने आने के बाद इस मामले में गौ रक्षक दलों की भूमिका होने के आरोप पहले से भी ज्यादा मजबूत हो गए हैं।

 

PunjabKesari

 

भरतपुर रेंज के आईजी गौरव श्रीवास्तव ने दी मामले की जानकारी

भरतपुर रेंज आईजी गौरव श्रीवास्तव ने कहा कि बीती 16 फरवरी को हरियाणा के भिवानी जिले के लोहारू इलाके में एक बोलेरो में दो जले हुए शव मिले थे। गाड़ी से नंबर से पता चला था कि यह गाड़ी भरतपुर के पहाड़ी थाना इलाके के घाटमीका गांव के रहने वाले नासिर और जुनैद की है। एक दिन पहले ही भरतपुर के गोपालगढ़ थाना में नासिर और जुनैद के बोलेरो सहित किडनैप होने का मामला दर्ज हुआ था। इसके बाद पुलिस के सामने यह सवाल था कि बोलेरो में मिले शव नासिर और जुनैद के ही हैं, या नहीं। इसलिए पुलिस ने दोनों शवों की हड्डियों का डीएनए नासिर और जुनैद के परिवार वालों के साथ मिलान किया। डीएनए रिपोर्ट सामने आने के बाद यह पूरी तरह साफ हो गया है कि बोलेरो में मिले मृतक नासिर और जुनैद ही हैं।

 

PunjabKesari

 

जींद की गौशाला में स्कॉर्पियो में मिले थे खून के धब्बे

आईजी गौरव श्रीवास्तव ने कहा कि इस मामले में मृतकों के परिजनों ने गौ रक्षकों पर नासिर और जुनैद की हत्या करने का आरोप लगाया था। इसलिए पुलिस इस एंगल से भी मामले की जांच कर रही थी। पुलिस 17 फरवरी को आरोपी रिंकू सैनी को गिरफ्तार किया गया था। पूछताछ में रिंकू ने इस हत्याकांड में आठ आरोपियों के शामिल होने की बात कही थी। यही नहीं रिंकू ने सभी आठ आरोपियों के नाम भी पुलिस को बताए थे। इसके बाद राजस्थान पुलिस ने जींद की सोमनाथ गौशाला से एक सफेद रंग की स्कॉर्पियो बरामद की थी। स्कॉर्पियो की सीट पर खून के निशान भी मिले थे। एसएफएल और डीएनए टेस्ट रिपोर्ट में यह साफ हो गया है कि गाड़ी में मिले खून के निशान नासिर और जुनैद के ही थे।

 

PunjabKesari

 

16 फरवरी को बोलेरो में जलाकर हुई हत्या, गौ रक्षक दल पर आरोप

गौरतलब है कि 16 फरवरी की सुबह हरियाणा के भिवानी जिले के लोहारू में एक जली हुई बोलेरो मिली थी। गाड़ी में दो नर कंकाल मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई थी। बोलेरो के नंबर की जांच करने पर पता चला था कि यह गाड़ी राजस्थान के भरतपुर के गांव घाटमीका के रहने वाले मुस्लिम युवकों नासिर और जुनैद की है। इस बीच यह बात सामने आई कि एक दिन पहले ही नासिर और जुनैद के परिजनों ने दोनों की किडनैपिंग होने की बात कहते हुए पुलिस में मामला दर्ज करवाया था। परिजनों ने गौ रक्षक दल के सदस्यों पर गंभीर आरोप लगाते हुए नासिर और जुनैद को बोलेरो सहित गिरफ्तार करने, उनके साथ मारपीट करने और दोनों को जिंदा जलाकर मारने की बात पुलिस को बताई थी। परिजनों के आरोपों के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया था। इस मामले में पुलिस एक आरोपी को गिरफ्तार भी कर चुकी है।

 

नासिर-जुनैद हत्कांड से जुड़ी अन्य खबरें भी पढ़ें :

 

नासिर-जुनैद हत्याकांड : नूंह में तनाव का माहौल, इंटरनेट सेवा बंद, सांप्रदायकि हिंसा के इनपुट, RAF तैनात

जिले में सांप्रदायिक माहौल खराब होने की आशंका को देखते हुए जिले में इंटरनेट सेवाओं को तीन दिन के लिए बंद कर दिया गया है।  पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

 

नासिर-जुनैद हत्याकांड में करनाल के तीसरे आरोपी की एंट्री, घरौंडा में राजस्थान पुलिस ने डाला डेरा

नासिर-जुनैद हत्याकांड में घरौंडा के किशोर और मुनक गौशाला के प्रधान शशिकांत शर्मा का नाम सामने आने के बाद इस मामले में तीसरे आरोपी की एंट्री भी हो गई है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

 

जुनैद-नासिर हत्याकांड के आरोपी कालू के गांव में राजस्थान पुलिस की No Entry, पंचायत का बड़ा फैसला

गांव बाबा लदाना में ग्रामीणों ने गौ रक्षक दल व बजरंग दल के सदस्यों के साथ मिलकर पंचायत की और फैसला लिया कि राजस्थान पुलिस को गांव में घुसने नहीं दिया जाएगा। पूरी खबर पढ़ने के लिएयहां क्लिक करें 

 

 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!