Edited By Manisha rana, Updated: 27 May, 2020 09:06 AM

कुरुक्षेत्र के मिर्जापुर गांव के समीप भाखड़ा नहर में महिला का शव मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम पहुंची...
कुरुक्षेत्र (रणदीप रौर) : कुरुक्षेत्र के मिर्जापुर गांव के समीप भाखड़ा नहर में महिला का शव मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम पहुंची और गोताखोर प्रगट सिंह की मदद से शव को बाहर निकाला गया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं पुलिस इस मामले की जांच में जुटी हुई है।
जानकारी मुताबिक गोताखोर परगट सिंह ने बताया कि उसे ज्योतिसर पुलिस के माध्यम से जानकारी मिली थी कि नहर में अज्ञात महिला का शव है और उसने मौके पर पहुंचकर शव को बाहर निकाला है। वहीं आदर्श थाना प्रभारी सूरज चावला ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि एक महिला जिसने काले रंग की जींस वह क्रीम कलर का टॉप पहना हुआ है जिसका शव मिला है। जिसके शरीर पर चोट के निशान नहीं है। इस मामले की पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है।