Edited By Yakeen Kumar, Updated: 06 Aug, 2025 06:09 PM

कृषि को आधुनिक और कम लागत वाला बनाने के लिए सरकार ने एक बड़ी योजना की शुरुआत की है। PM Kisan Subsidy Yojana 2025 के तहत अब किसानों को खेती में उपयोग होने वाले उन्नत सीडर मशीनों पर भारी अनुदान
हरियाणा डेस्क : कृषि को आधुनिक और कम लागत वाला बनाने के लिए सरकार ने एक बड़ी योजना की शुरुआत की है। PM Kisan Subsidy Yojana 2025 के तहत अब किसानों को खेती में उपयोग होने वाले उन्नत सीडर मशीनों पर भारी अनुदान (subsidy) दी जा रही है। इस स्कीम के लिए ऑनलाइन आवेदन 24 जुलाई से शुरू हो चुके हैं। इच्छुक किसान पोर्टल के माध्यम से इस योजना का लाभ ले सकते हैं।
केंद्र सरकार इस योजना के तहत हैप्पी सीडर, सुपर सीडर और स्मार्ट सीडर जैसी मशीनों पर अनुदान (subsidy) दे रही है। ये टूल्स पराली जलाने की परंपरा को खत्म करते हुए सीधे खेत में बीज बोने और जैविक खाद बनाने में मददगार साबित हो रहे हैं। इन मशीनों से न केवल मिट्टी की उर्वरता बनने के साथ-साथ वायु प्रदूषण को भी रोका जा सकता है।
ये लगेंगे जरूरी डॉक्यूमेंट्स
सब्सिडी प्राप्त करने के लिए किसानों को जरूरी दस्तावेज की जरूरत होगी जैसे- आधार कार्ड, जमीन का रिकॉर्ड, ट्रैक्टर का पंजीकरण प्रमाण पत्र, बैंक पासबुक की फोटो कॉपी, जाति प्रमाण पत्र (एससी/एसटी के लिए) लगेगा। इसके अलावा 4,300 का डिमांड ड्राफ्ट लगेगा जो कि संबंधित विभाग के नाम होगा।
इतनी मिलेगी सब्सिडी
इन मशीनों की कीमत 2 लाख से लेकर 3.5 लाख रूपये तक होती है। लेकिन सरकार ने किसानों को राहत देने के लिए 50% तक की सब्सिडी देने का फैसला किया है। इससे किसानों को 85 रूपये से 1.20 लाख तक की आर्थिक सहायता मिल सकती है। SC/ST किसानों को विशेष प्राथमिकता के आधार पर एकस्ट्रा लाभ भी दिया जा रहा है। इसके लाभ ई-कृषि यंत्र अनुदान पोर्टल पर जाकर लिया जा सकता है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)