Edited By Deepak Kumar, Updated: 05 Aug, 2025 02:37 PM

गन्नौर में राजकीय मिडिल स्कूल बजाना कला में पढ़ाई से अधिक छात्रों से श्रम कराया जा रहा है।
गन्नौर (कपिल सांडिल्य) : गन्नौर में राजकीय मिडिल स्कूल बजाना कला में पढ़ाई से अधिक छात्रों से श्रम कराया जा रहा है। स्कूल में छात्रों को न केवल पेड़ काटने के लिए कहा जा रहा है, बल्कि छात्राओं को झाड़ू लगाने जैसे सफाई कार्य में भी लगाया गया है। इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिससे शिक्षा विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल उठने लगे हैं।
वीडियो में स्पष्ट रूप से दिख रहा है कि छात्र स्कूल परिसर में झाड़ियां और छोटे पेड़ काट रहे हैं, जबकि छात्राएं कक्षाओं और परिसर की सफाई कर रही हैं। स्थानीय लोग भी इस बात से नाराज हैं कि स्कूल में पढ़ाई के बजाय बच्चों से श्रम कराया जा रहा है। जब इस मामले में स्कूल इंचार्ज से संपर्क किया गया तो उन्होंने माना कि स्कूल में सफाईकर्मी नहीं है। उन्होंने बताया कि स्कूल के ग्राउंड में काफी समय से घास-झाड़ियां बढ़ी हुई थीं, जिन पर पहले दवाई का छिड़काव किया गया और फिर पीटी पीरियड के दौरान छात्रों से सफाई करवाई गई।
हालांकि, शिक्षा विभाग के नियमों के अनुसार छात्रों से इस प्रकार का सफाई कार्य करवाना सही नहीं है। अभिभावकों ने इस मामले की जांच कराने और स्कूल में सफाईकर्मी तैनात करने की मांग की है, ताकि बच्चों को इस तरह के कामों में न लगाया जाए।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)