Edited By Deepak Kumar, Updated: 30 Jul, 2025 03:40 PM

चरखी दादरी में जिला कष्ट निवारण समिति की मीटिंग में कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा किसी कारण से नहीं पहुंचे। ऐसे में डीसी मुनीश शर्मा ने ही शिकायतों पर सुनवाई की।
चरखी दादरी (पुनीत श्योराण) : जिला कष्ट निवारण समिति की मीटिंग में कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा किसी कारण से नहीं पहुंचे। ऐसे में डीसी मुनीश शर्मा ने ही शिकायतों पर सुनवाई की। यह बैठक पहले 29 जुलाई को निर्धारित की गई थी। लेकिन बाद में इसे एक दिन आगे कर 30 जुलाई को कर दिया। बावजूद इसके मंत्री बैठक में नहीं पहुंचे।
बता दें कि चरखी दादरी लघु सचिवालय में आयोजित बैठक में पुलिस, नगर परिषद, भू-राजस्व विभाग, जनस्वास्थ्य विभाग आदि से जुड़ी शिकायतें रखी गई है। जिन पर डीसी मुनीश शर्मा ने सुनवाई कर समस्या का समाधान का आश्वासन दिया। शिकायतों में 8 लंबित और 11 नई शिकायतें रखी गई। इनमें सिर्फ 8 फरीयादी ही पहुंचे थे। ग्रीवेंस कमेटी की बैठक के दौरान जिले के डीसी मुनीश शर्मा, एसपी अर्श वर्मा सहित दूसरे विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। मीटिंग में पूर्व विधायक रणबीर मंदोला ने भी अधिकारियों पर शिकायतों का समाधान नहीं करने का आरोप लगाया।
वहीं, शिकायत लेकर पहुंचे फरीयादी गांव पिचौपा खुर्द निवासी दिनेश कुमार ने बताया कि वह 4 साल से अधिकारियों के चक्कर लगा रहा है। बावजूद इसके उसकी चकबंदी से संबंधित समस्या का समाधान नहीं हुआ। वह कष्ट निवारण समिति की बैठक में अपनी समस्या लेकर आया है, समाधान नहीं होने से काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। मीटिंग के बाद डीसी ने मामले को लेकर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)