देश के लिए शहीदी देने वाले मदन लाल ढींगड़ा को सामाजिक कार्यकताओं ने दी श्रद्धांजलि

Edited By Gourav Chouhan, Updated: 17 Aug, 2022 05:30 PM

social workers paid tribute to madan lal dhingra

भिवानी में मात्र 22 वर्ष की उम्र में देश के लिए शहीद होने वाले वीर शहीद मदन लाल ढ़ींगड़ा के शहीदी दिवस पर आज भिवानी विधायक व विभिन्न सामाजिक संगठनों ने मिलकर भिवानी में उन्हे याद किया।

भिवानी(अशोक भारद्वाज): भिवानी में मात्र 22 वर्ष की उम्र में देश के लिए शहीद होने वाले वीर शहीद मदन लाल ढ़ींगड़ा के शहीदी दिवस पर बुधवार को भिवानी विधायक व विभिन्न सामाजिक संगठनों ने मिलकर भिवानी में उन्हे याद किया। भिवानी के नेहरू पार्क स्थित उनकी आदमकद प्रतिमा पर उनके शहीदी दिवस के मौके पर पुष्पांजलि अर्पित करके उनके जीवन आदर्शों पर चलने की प्रेरणा ली गई। अमृतसर में शहीद मदनलाल ढींगड़ा का जन्म 18 सितंबर 1883 में एक व्यावसायिक घराने में हुआ था। 1906 में वह अपनी पढ़ने के लिए लंदन चले गए। वहां भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में सक्रिय भूमिका निभाने वाले छात्रों का संगठन इंडिया हाउस में वह शामिल हो गए।

 

इंडिया हाउस की जासूसी करने वाले कर्नल विलियल वायली को उन्होंने एक जुलाई 1909 को गोली मारकर उनकी हत्या कर दी। यह ब्रिटेन में पहली राजनीतिक हत्या थी। इसके बाद उन्हें मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया। मात्र 22 वर्ष की उम्र में ही उन्हें 17 अगस्त 1909 में फांसी की सुनाई गई। इस मौके पर भिवानी के विधायक पार्षद ने कहा कि युवा क्रांतिकारी शहीद मदनलाल ढींगड़ा को आज न केवल श्रद्धांजलि दी गई है, बल्कि उनके विचारों को अपनाने के लिए युवाओं को प्रेरित भी किया गया हैं। उन्होंने कहा कि इतिहास में शहीद मदनलाल ढींगड़ा का बलिदान स्वर्ण अक्षरों में दर्ज है। इनसे युवाओं को प्रेरणा लेने की जरूरत है। इसके साथ ही साथ शहीद मदनलाल ढींगड़ा मात्र 22 वर्ष की उम्र में देश के लिए अपनी शहादत दे दी। आज उन्हें पुष्पांजलि अर्पित करके याद किया गया है।

 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भीबस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

 

 

 

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!