Edited By Deepak Kumar, Updated: 28 Jul, 2025 09:07 PM

कृष्ण लाल पंवार से कांग्रेस MLA गोकुल सेतिया ने कहा कि सिरसा की जनता ने उन्हें वोट देकर विधानसभा भेजा है और वे जनता के हितों की रक्षा के लिए कुछ भी करने को तैयार हैं। उन्होंने भावुक होते हुए कहा कि सिरसा के विकास के लिए उन्होंने मंत्री के सामने "भीख...
सिरसा (सतनाम सिंह) : सिरसा से कांग्रेस विधायक गोकुल सेतिया एक बार फिर प्रशासन और सरकार की कार्यप्रणाली से नाराज़ दिखाई दिए। शहर में पिछले कई दिनों से फैली गंदगी और लचर सफाई व्यवस्था को लेकर उन्होंने तीखी प्रतिक्रिया दी। विधायक सेतिया ने बताया कि उन्होंने कई बार जिला प्रशासन को अवगत करवाया और सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने की गुज़ारिश की, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई।
मंत्री से की मुलाकात, दिखाई गंदगी की तस्वीरें
आज सिरसा दौरे पर आए हरियाणा के विकास एवं पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पंवार से गोकुल सेतिया ने मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने मंत्री को शहर में फैली गंदगी की तस्वीरें और वीडियो दिखाए। साथ ही सिरसा की बिगड़ती हालत और विकास कार्यों में आ रही रुकावटों के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
विधायक सेतिया ने मंत्री पंवार के सामने बार-बार हाथ जोड़कर सफाई और विकास कार्यों को प्राथमिकता देने की अपील की। उन्होंने कहा कि सिरसा की जनता ने उन्हें वोट देकर विधानसभा भेजा है और वे जनता के हितों की रक्षा के लिए कुछ भी करने को तैयार हैं। उन्होंने भावुक होते हुए कहा कि सिरसा के विकास के लिए उन्होंने मंत्री के सामने "भीख तक मांग ली"।
प्रशासन पर लगाए गंभीर आरोप
मीडिया से बातचीत में विधायक सेतिया ने कहा कि सिरसा में विकास एवं पंचायत विभाग के अधिकारी सफाई व्यवस्था पर बिल्कुल भी ध्यान नहीं दे रहे हैं। उन्होंने अधिकारियों पर भ्रष्टाचार में लिप्त होने के आरोप भी लगाए और कहा कि सिरसा में "सरकार नाम की कोई चीज़ नहीं दिख रही"। अफसरों ने शहर को नर्क बना दिया है। विधायक ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र के 31 गांवों की स्थिति बेहद खराब है और उन्होंने इन गांवों की समस्याओं को भी मंत्री के समक्ष रखा। उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनावों के नौ महीने बीत जाने के बावजूद कोई ठोस विकास कार्य नहीं हुआ है।
मंत्री ने दिया आश्वासन
विकास एवं पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने विधायक की बातों को गंभीरता से सुना और जल्द ही समस्या के समाधान का आश्वासन दिया। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए गोकुल सेतिया ने कहा कि अगर मंत्री द्वारा आश्वासन के अनुसार सिरसा में सुधार होता है, तो वे उनका धन्यवाद करेंगे। विधायक ने कहा, “मैं सिरसा की जनता के लिए 100 बार भी गुज़ारिश करूंगा। अब समय आ गया है कि अफसरों की कार्यशैली पर सवाल उठाए जाएं, क्योंकि ये हालात अब और बर्दाश्त नहीं किए जा सकते।”
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)