Edited By Manisha rana, Updated: 25 Jul, 2025 10:16 AM

त्रिपुरा के पूर्व मुख्यमंत्री एवं लोकसभा सांसद बिप्लब कुमार देब लाइट हाउस परियोजना की प्रगति पर चर्चा करने के लिए माननीय केंद्रीय आवास और शहरी मामले और बिजली मंत्री मनोहर लाल खट्टर जी से मुलाकात की।
चंडीगढ़ (धरणी) : त्रिपुरा के पूर्व मुख्यमंत्री एवं लोकसभा सांसद बिप्लब कुमार देब लाइट हाउस परियोजना की प्रगति पर चर्चा करने के लिए माननीय केंद्रीय आवास और शहरी मामले और बिजली मंत्री मनोहर लाल खट्टर जी से मुलाकात की।
बिप्लब देब इससे पहले बुधवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और केंद्र सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से मिले थे और विभिन्न विषयों पर चर्चा की थी। गुरूवार को देब ने मनोहर लाल से बातचीत करते हुए अतिरिक्त धन के आवंटन के माध्यम से लाइट हाउस परियोजना को जल्द पूरा करने की आवश्यकता पर बल दिया। भारत भर में केवल छह लाइटहाउस परियोजनाओं में से एक यह परियोजना, राज्य के 1,000 परिवारों को आवास प्रदान करेगी।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)