बदहाल कानून व्यवस्था को लेकर जल्द राज्यपाल से मिलेंगे दुष्यंत चौटाला, बोले- गृह मंत्री के तौर पर सीएम सैनी पूरी तरह फेल

Edited By Deepak Kumar, Updated: 20 Jul, 2025 07:58 PM

dushyant chautala targeted cm saini over deteriorating law and order situation

दुष्यंत चौटाला ने कहा है कि बदहाल कानून व्यवस्था के विषय को लेकर जेजेपी जल्द महामहिम राज्यपाल से मिलेगी और मुख्यमंत्री नायब सैनी बतौर गृह मंत्री पूरी तरह से फेल साबित हुए है।

चंडीगढ़: हरियाणा के पूर्व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा है कि आज प्रदेश की कानून व्यवस्था पूरी तरह से फेल हो गई है। उन्होंने कहा कि पिछले 10 दिनों में अपराध की 11 बड़ी वारदातें प्रदेश के अलग-अलग कोने में हुई है, जो दर्शाती है कि हरियाणा में कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं है। दुष्यंत चौटाला ने कहा कि मुख्यमंत्री की चेतावनी के बावजूद भी बदमाश बेखौफ होकर वारदातों को अंजाम दे रहे है और पुलिस का कोई कंट्रोल नहीं है। उन्होंने कहा कि बदहाल कानून व्यवस्था के विषय को लेकर जेजेपी जल्द महामहिम राज्यपाल से मिलेगी और मुख्यमंत्री नायब सैनी बतौर गृह मंत्री पूरी तरह से फेल साबित हुए है इसलिए महामहिम हरियाणा की कानून व्यवस्था को संभाले या फिर केंद्र सरकार से सुझाव लेकर कोई ठोस कदम उठाएं। रविवार को पूर्व डिप्टी सीएम रोहतक स्थित जेजेपी प्रदेश कार्यालय पर पत्रकारों से रूबरू थे। दुष्यंत चौटाला ने कहा कि हरियाणा के इतिहास में प्रदेश के ऐसे हालात कभी नहीं हुए।

पुलिस और बदमाशों की मिलीभगत से जुड़े एक सवाल के जवाब में दुष्यंत चौटाला ने कहा कि अंबाला व यमुनानगर में नकली शराब के कारण 12 लोगों की मौत हुई थी, उस समय साफ हो गया था कि एक जेल उपाधीक्षक लिप्त था और जेल के अंदर से गैंगस्टर के फोन करवाता था। यहां तक कि जेल उपाधीक्षक को गवाही के लिए थाने में भी बुलाया गया था, लेकिन आज तक उस जेल उपाधीक्षक पर कोई कार्रवाई नहीं की गई। दुष्यंत चौटाला ने कहा कि पुलिस में अनुभवी लोगों को मौका नहीं दिया जा रहा है इसलिए पुलिस सुरक्षा में भी नागरिक सुरक्षित नहीं है। साथ ही पूर्व डिप्टी सीएम ने कहा कि भाजपा सरकार की खराब व्यवस्था के कारण किसान खाद की कमी की परेशानी का सामना कर रहे है। उन्होंने कहा कि गेहूं के समय यूरिया की समस्या रही थी, अब डीएपी की किल्लत से किसान परेशान है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार गरीब लोगों का सिर्फ चुनाव में वोट लेने के लिए इस्तेमाल कर रही है और साढ़े छह लाख बीपीएल कार्ड काटना इसका एक उदाहरण है।  

पूर्व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि जेजेपी संगठन मजबूती पर निरंतर काम कर रही है और पिछले एक माह में जेजेपी ने प्रत्येक गांव को छुआ है। उन्होंने कहा कि युवाओं को पार्टी से जोड़ने के लिए जेजेपी ने अलग से युवा जोड़ो अभियान चला रखा है। दुष्यंत चौटाला ने कहा कि निरंतर नए लोग जेजेपी के साथ जुड़ रहे है और पुराने नेता, कार्यकर्ता भी घर वापसी कर रहे है। संगठन नियुक्ति से जुड़ी एक बड़ी घोषणा करते हुए पूर्व उपमुख्यमंत्री ने कहा कि पांच अगस्त को जेजेपी के छात्र संगठन इनसो का स्थापना दिवस है इसलिए बरोदा से पूर्व जेजेपी उम्मीदवार दीपक मलिक को इनसो का प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया है। दुष्यंत चौटाला ने दीपक मलिक को शुभकामना देते हुए उम्मीद जताई कि दीपक इनसो को प्रदेशभर में मजबूती प्रदान करेंगे।

एक सवाल के जवाब में दुष्यंत चौटाला ने कहा कि आज भाजपा की शह के कारण पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा का बचाव हो रहा है अन्यथा भाजपा सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुसार भ्रष्टाचार के एक मामले में तुरंत कार्रवाई करवाती। दुष्यंत चौटाला ने कहा कि जेजेपी खुलेआम भाजपा के साथ गठबंधन में रही थी, लेकिन कांग्रेस और इनेलो ने तो भीतर खाते भाजपा को फायदा पहुंचाया है, जो कि जगजाहिर है। उन्होंने कहा कि चुनाव में हुड्डा गुट के बागी उम्मीदवारों ने कांग्रेस  का आया हुआ राज खो दिया तथा सिरसा व अन्य जगहों पर इनेलो और भाजपा ने मिलकर चुनाव लड़ा। इस अवसर पर जेजेपी के वरीष्ठ नेता डॉ. केसी बांगड़, राजेंद्र लितानी, जेजेपी प्रदेश अध्यक्ष बृज शर्मा, जेजेपी युवा प्रदेश अध्यक्ष दिग्विजय चौटाला आदि भी मौजूद रहे।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!