Edited By Yakeen Kumar, Updated: 26 Aug, 2025 09:53 PM

हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का व्यवहार व अंदाज दोनों ही नायाब साबित होते हुए दिखाई दे रहे हैं चूंकि उनकी यही शैली जहां लोगों को प्रभावित कर रही है
चंडीगढ़ (संजय अरोड़ा): हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का व्यवहार व अंदाज दोनों ही नायाब साबित होते हुए दिखाई दे रहे हैं चूंकि उनकी यही शैली जहां लोगों को प्रभावित कर रही है तो वहीं ‘सडक़’ पर ही दिखाई देने वाली ‘आत्मीयता’ से वे लोगों का दिल जीतने का भी काम कर रहे हैं। हालांकि उनके इसी कुशल आचरण के यूं तो बहुत से उदाहरण सामने आए हैं मगर सिरसा जिला में अपने 2 दिवसीय प्रवास के दौरान भी वे बिना किसी प्रोटोकॉल की परवाह किए जनता के बीच घुलते-मिलते रहे।
अहम बात ये है कि अक्सर सी.एम. के दौरे को लेकर सिक्योरिटी का एक मजबूत घेरा रहता है और जरूरतमंद अथवा चाहवान लोग इस घेरे तक नहीं पहुंच पाते मगर मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने ‘दूरी न रहे कोई, आज इतने करीब आओ’ गाने को चरितार्थ करते हुए नजर आए और यही कारण है कि लोग भी इस बात को मानने लगे हैं कि मुख्यमंत्री वाकई ‘नायाब’ हैं, क्योंकि सीधी होने वाली मुलाकातों से जहां एक सीधा संवाद हो रहा है तो वहीं दिक्कतों का निवारण भी होता हुआ दिखाई दे रहा है। राजनीतिक पर्यवेक्षकों का मानना है कि चेहरे पर मुस्कान और हर आम व्यक्ति से एक परिवार के सदस्य की मानिंद की जाने वाली इन मुलाकातों के मायने बड़े गहरे हंै, क्योंकि लोग सीधे अपनी शिकायतें मुख्यमंत्री तक पहुंचा रहे हैं तो वहीं राह चलते गाड़ी रोक कर लोगों के बीच पहुंच कर वे एक ‘फासला’ मिटाते हुए नए रिश्ते को भी जन्म दे रहे हैं। पर्यवेक्षकों के अनुसार मुख्यमंत्री सैनी द्वारा की जा रही इस संवाद और मुलाकात रूपी कवायद इस बात को पुख्ता कर रही है कि मुख्यमंत्री सैनी हकीकत में ही प्रदेशवासियों को परिवारजन मान रहे हैं। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री सैनी भले ही चंडीगढ़ स्थित अपने सरकारी आवास पर जनसंवाद करते हों अथवा फील्ड में सडक़ पर ही लोगों के मेल मिलाप करते हों, वे इन मुलाकातों के जरिए प्रदेश की जनता को अपने परिवारजन की संज्ञा देते हैं और कमोबेश उनका ये व्यवहार दर्शा भी रहा है कि मुख्यमंत्री हर वर्ग के समाज से जुड़े लोगों से पूरी आत्मीयता से ही मिलकर संवाद करते हुए उनकी समस्या का निपटान करते हैं। बीते शनिवार व रविवार को अपने इन दो दिवसीय जिला सिरसा प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री सैनी यूं ही ‘संवाद’ करते हुए नजर भी आए जिससे कहा जा सकता है कि इस प्रकार सरकार के सडक़ पर ही लोगों की समस्याओं का समाधान करने से आमजन के सपने साकार हो रहे हैं।
प्यार, दुलार, सत्कार और फटकार
गौरतलब है कि बीते शनिवार को मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी अपने दो दिवसीय प्रवास के तहत जिला सिरसा पहुंचे। शनिवार को जहां उन्होंने सिरसा शहर में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत की तो वहीं वे रविवार की अल सुबह पुलिस जिला डबवाली में यूथ मैराथन में भी दौड़ लगाने पहुंचे। खास बात ये रही कि इन दो दिनों के दौरान मुख्यमंत्री सैनी कार्यक्रमों में शिरकत करने के अलावा अधिकांश लोगों के घर जलपान कार्यक्रमों में पहुंचे तो वहीं अपने रूट पर जहां भी लोगों का समूह नजर आया तो वे बिना किसी सिक्योरिटी की परवाह किए अपने काफिले को रुकवाते हुए लोगों के बीच पहुंच गए। अनेक जगहों पर छोटे बच्चे दिखाई दिए तो उनसे मिलकर मुख्यमंत्री सैनी ने बच्चों को दुलारा तो अपने चाहवानों के साथ फोटों खिंचवाते हुए प्यार बांटा और बुजुर्गांे से मिलकर उनका सत्कार करते हुए उनसे आशीर्वाद लिया। जिला प्रशासनिक अधिकारियों के साथ हुई समीक्षा बैठक के दौरान जिन अधिकारियों के खिलाफ शिकायतें आईं तो उन्हें फटकार भी लगाई। इस समीक्षा बैठक में नशे के खात्मे को लेकर वे काफी संजीदा दिखाई दिए और उन्होंने डबवाली व सिरसा पुलिस अधीक्षक को कड़े निर्देश भी दिए। मसलन मुख्यमंत्री सैनी ने ये साफ कर दिया कि जनता की शिकायतों का निवारण न करने और अपनी ड्यूटी के प्रति लापरवाही बरतने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। इसके साथ ही उन्होंन ये भी हिदायत दी कि सिरसा जिला को पूर्णतया नशामुक्त करना है और इसके लिए पुलिस संजीदगी से काम करें।
कार्यकत्र्ताओं का भी बढ़ा रहे उत्साह
खास बात ये है कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने सरकार को ही लोगों के पास पहुंचाने की एक कवायद छेड़ी हुई है, जिसके तहत वे हर जिले में जाकर न केवल गली मोहल्लों में लोगों से मिलने में कोई गुरेज नहीं कर रहे तो वहीं कार्यकत्र्ताओं के उत्साहवर्धन में भी कोई कमी नहीं छोड़ रहे। मुख्यमंत्री सैनी मानते हैं कि जिस पार्टी के कार्यकत्र्ताओं में उत्साह रहता है, वह पार्टी हमेशा एक बड़ी शक्ति के रूप में काम करती है और उसे पराजित करना संभव नहीं होता। बकौल मुख्यमंत्री नायब सैनी कार्यकत्र्ताओं के दुख-सुख में शामिल होना व उनमें एक नया जोश भरना मेरी प्राथमिकता रहती है। यही वजह है कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी जिस जिले में भी दौरे पर जाते हैं तो उस जिले में पूर्व निर्धारित कार्यक्रमों में शिरकत करने के साथ साथ कार्यकत्र्ताओं से विचार विमर्श करना व उनसे फीडबैक लेना नहीं भूलते। सिरसा जिला के अपने दो दिवसीय दौरे के बाद मुख्यमंत्री सैनी ने फेसबुक पेज पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि ‘कार्यकर्ता साथियों से संवाद के दौरान उनके सुझावों एवं अनुभवों को आत्मसात करने का अवसर मिला, जो निश्चित रूप से संगठन की नींव को और सुदृढ़ करेंगे। भाजपा का प्रत्येक कार्यकर्ता राष्ट्रहित और जनकल्याण को सर्वोपरि मानते हुए निस्वार्थ भाव से कार्य कर रहा है, यह हमारी सबसे बड़ी शक्ति है। हमारे सम्मानित कार्यकत्र्ताओं की निष्ठा, समर्पण और संगठन के प्रति अटूट आस्था ही भाजपा परिवार की सबसे बड़ी ताकत है।’