दिनदहाड़े हथियार के बल पर बदमाशों ने लूटे लाखों रुपये

Edited By vinod kumar, Updated: 20 Oct, 2019 06:32 PM

rogues looted millions of rupees on the basis of weapon in broad daylight

विधानसभा चुनावों को लेकर जिला पुलिस प्रशासन जितना मुस्तैदी से कार्य कर रहा है। बदमाश भी पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था को धता बताकर आए दिन लूट की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। ऐसा ही एक मामला हसनपुर थाना क्षेत्र से सामने आया है।

पलवल(दिनेश): विधानसभा चुनावों को लेकर जिला पुलिस प्रशासन जितना मुस्तैदी से कार्य कर रहा है। बदमाश भी पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था को धता बताकर आए दिन लूट की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। ऐसा ही एक मामला हसनपुर थाना क्षेत्र से सामने आया है। जहां कस्बा हसनपुर थाना परिसर से कुछ दुरी पर बने इंसोरेंस एजेंट के कार्यालय से दिनदहाड़े हथियार के बल पर बदमाश लाखों रुपए की नगदी को लूटकर फरार हो गए। 

PunjabKesari, haryana

घटना की सूचना मिलते ही डीएसपी विवेक चौधरी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने कार्यालय के निकट दुकानों पर लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश शुरु कर दी है।  डीएसपी विवेक चौधरी के अनुसार कस्बा हसनपुर के गांव लीखी निवासी गिर्राज ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह हसनपुर में इंसोरेंस का काम करता है। 

दोपहर के करीब 1 बजे वह अपने साथी दीपक और खेमचंद के साथ कार्यालय पर मौजूद था। तभी तीन बदमाश कार्यालय में घुस आए। बदमाशों ने अपने पास से हथियार निकाले और तीनों की कनपटी पर लगा दिए। उसके बाद बदमाशों ने गल्ले से तीन लाख रुपए निकाले और उन्हें कार्यालय के अंदर बंद करके चले गए। उन्होंने कहा कि मामला दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!