Haryana News Bulletin: पढ़ें दिन भर की 10 बड़ी खबरें

Edited By Naveen Dalal, Updated: 30 May, 2019 09:23 PM

read 10 big news of haryana throughout the day 30 may

राजनीति से लेकर अपराध जगत तक, पढ़ें हरियाणा की दस बड़ी खबरें पंजाब केसरी के इस न्यूज बुलेटिन में...

राजनीति से लेकर अपराध जगत तक, पढ़ें हरियाणा की दस बड़ी खबरें पंजाब केसरी के इस न्यूज बुलेटिन में...

सांसद राव इंद्रजीत, कृष्णपाल गुर्जर व रतन लाल कटारिया मोदी कैबिनेट में शामिल
गुरुग्राम लोकसभा क्षेत्र से बीजेपी की सांसद राव इंद्रजीत को मोदी कैबिनेट में शामिल किया है। जिसके लिए उन्होंने शपथ ग्रहण समारोह में पहुंचकर मंत्री पद और गोपनीयता की शपथ ग्रहण की। राव इंद्रजीत 5वीं बार लोकसभा सांसद बने हैं। बता दें सिंतबर 2013 में कांग्रेस को छोड़कर भाजपा में शामिल हुए थे। वहीं राव इंद्रजीत इंडियन शूटिंग टीम के सदस्य भी रह चुके है।

नरेंद्र मोदी के दोबारा प्रधानमंत्री की शपथ ग्रहण करने पर भाजपाइयों ने मनाया जश्न
धानमंत्री नरेंद्र मोदी के दोबारा शपथ ग्रहण करते हरियाणा में भाजपाइयों में जश्न का माहौल देखा जाने लगा है। इसी कड़ी में नरेंद्र मोदी के दोबारा प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने के बाद अंबाला में भाजपाइयों ने ढोल नगाड़ों के साथ खूब डांस किया और लड्डू बांटकर खूब आतिशबाज़ी कर खुशियां मनाई। 

जिसके पास मुद्दे होते हैं वो ही डिबेट में हिस्सा लेते हैं :कृष्ण लाल पवार
वीरवार को हरियाणा कैबिनेट मंत्री कृष्णलाल पंवार सोनीपत पहुंचे। जहां उन्होंने पीएम मोदी के शपथ ग्रहण समारोह पर बोलते हुए कहा कि प्रधानमंत्री देश की मजबूती के लिए काम करेंगे। देश की जनता ने जो भरोसा दिलाया है उस पर वह खरा उतरेंगे। इसी दौरान उन्होंने रणदीप सुरजेवाला के किसी भी टीवी चैनल पर कांग्रेस के प्रवक्ता वाले ट्वीट पर कहा कि कांग्रेस मुद्दाहीन ये कांग्रेस की हार पर रणदीप सुरजेवाला की बौखलाहट है और जिसके पास मुद्दे होते है वो ही डिबेट में हिस्सा लेते है।

9 जून को होगी नेशनल और स्टेट एग्जीक्यूटिव की संयुक्त रूप से बैठक : दुष्यंत चौटाला
जेजेपी नेता दुष्यंत चौटाला ने अपने निवास पर कार्यकर्ताओ से मुलाकात करने के बाद पत्रकारों से की। इस दौरान उन्होंने 'आप' से गठबन्धन जारी रखने की बात भी कही | उन्होंने कहा कि 9 जून को नेशनल और स्टेट एग्जीक्यूटिव की बैठक सयुक्त रूप से की जाएगी। बताया इस बैठक में हार के कारणों पर चर्चा होगी और लोकसभा चुनावों में जो कमिया रही है उन पर चर्चा की जाएगी| वहीं बूथ लेवल के कार्यकर्ता को मजबूत करने का काम किया जायेगा।

कभी टैंट लगाने का करता था काम , आज खेल कर लौटा अंतराष्ट्रीय स्तर पर फुटबॉल मैच
खेल के लिए सभी सुविधाएं मिले तभी अच्छे खिलाड़ी बनते है इस धारणा को जगाधरी वर्कशॉप में फुटबॉल के कोच और उनके स्टूडेंट्स ने बदल दिया है।यहाँ गरीब परिवारों के बच्चे राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के फुटबॉल प्लेयर बनते है।हालही में एक खिलाड़ी अंतराष्ट्रीय स्तर पर इटली में फुटबॉल मैच खेल कर लौटा है जो कभी टेंट लगाने का काम किया करता था।वही अपने कमाए पैसे बच्चो के कोच नरेश उन्ही पर खर्च करते है। उन्होंने बताया कि सरकार की तरफ से कोई मदद नही मिलती हम चाहते है कि यहां कोई अकेडमी सरकार द्वारा बने जिससे आशु जैसे और खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेल कर देश का नाम रोशन करे।

लुटेरों ने 72 घंटे में एटीएम लूटने की दूसरी वारदात को दिया अंजाम, तस्वीरें CCTV में कैद
कुरुक्षेत्र में लुटेरों के हौसलें इस कदर बुलंद है कि 72 घंटे में एटीएम लूटने की दूसरी वारदात को अंजाम दे दिया है। लेकिन दोनों ही मामलों में आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर नजर आ रहे है। ताजा मामला कुरुक्षेत्र के अनाज मंडी रोड पर स्थित एसबीआई के एटीएम में हुई लूट की कोशिश का है। जहां कार में सवार युवक आए और एटीएम को लूटने की कोशिश की जोकि सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गई।

तपती गर्मी में आर्मी की खुली भर्ती के लिए युवाओं ने लगाया जोर
रेवाड़ी जिला के राव तुलाराम खेल मैदान आने वाली 20 जुलाई से 30 जुलाई तक है बीआरओ और जीडी आर्मी की खुली भर्ती होने वाली है। जानकारी के अनुसार यह भर्ती 4 जिलों के लिए होगी। जिसमें भिवानी, दादरी, महेंद्रगढ़ और रेवाड़ी के युवा भाग ले सकते है। जिसके लिए युवाओं ने अपना पसीने बहाना शुरू कर दिया है। ताकि वह होने वाली आर्मी की भर्ती में कामयाब हो सके और उनके शरीर पर आर्मी की वर्दी हो।

हरियाणा सरकार की तरफ से बेटियों को तोहफा, बनाए जाएंगे नए स्कूल
बेटियों को परेशानी ना हो इसलिए सरकार ने बेटियो के लिए नए स्कूल बनाए जाने की घोषणा की है। बता दे  सरकारी स्कूल में पढने वाली बेटियां स्कूल में बढती भीड़ से ना केवल परेशान है बल्कि दो शिफ्टों में स्कूल लगने से अभिभावक भी परेशान रहते हैं। वहीं सरकार ने नए स्कूल के निर्माण के लिए घोषणा की ताकि कुछ बेटियों सेक्टर-13 के स्कूल में शिफ्ट की जा सके। वहीं जल्द ही इनके लिए करीब चार करोङ की लागत से अढाई एकङ में नया भवन बनाया जाएगा।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण के दिन ऑटो चालकों में खुशी का माहौल
रेंद्र मोदी भारत के प्रधानमंत्री के पद के तौर पर दूसरी पर बार गुरुवार सांय7 बजे शपथ लेंगे। जिसके चलते लोगों मे खुशी का माहौल देखा जा रहा है। इस दिन ऑटोचालको ने खुशी का इजहार करते हुए फ्री ऑटो चलाने का निर्णय लिया है। ऑटोचालक सवारियों को मोदी सरकार की उपलब्धियों के बारे भी बता रहे है ताकि सरकार की लोकप्रियता बढ़ सके।

सरकारी स्कूल की छात्राएं बना रही रोटियां और धो रही बर्तन वीडियो हुआ वायरल
बच्चे स्कूल में शिक्षा प्राप्त करने जाते है, लेकिन वहीं आपको पता चले कि बच्चे वहां पढ़ने की जगह रोटी और बर्तन धो रहे है तो शायद कोई मां-बाप स्कूल भेजेंगे। जी हां ऐसा ही एक मामला पानीपत के गांव उझा के सरकारी स्कूल सामने आया है।

कांग्रेस की हार के लिए अशोक तंवर ने मीडिया को बनाया निशाना
हरियाणा में जबसे कांग्रेस का दस की दस सीटो पर सूपड़ा साफ हुआ है तब से कांग्रेस के सीनियर नेता हार का ठीकरा कभी ईवीएम पर फोड़ रहे है तो कभी मीडिया पर। दिल्ली से चंडीगढ़ जाते वक्त कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अशोक तंवर पानीपत टोल प्लाजा पर रुके। इस दौरान तंवर से जब पत्रकारों ने पूछा कि राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने अपने नेताओं को टीवी डिबेट में जाने से क्यों मना किया है।
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!