Haryana News Bulletin: पढ़ें दिन भर की 10 बड़ी खबरें

Edited By Naveen Dalal, Updated: 19 Jun, 2019 08:26 PM

read 10 big news of haryana throughout the day 19 june

राजनीति से लेकर अपराध जगत तक, पढ़ें हरियाणा की दस बड़ी खबरें पंजाब केसरी के इस न्यूज बुलेटिन में...

राजनीति से लेकर अपराध जगत तक, पढ़ें हरियाणा की दस बड़ी खबरें पंजाब केसरी के इस न्यूज बुलेटिन में...

फिर से दिखी कांग्रेस में गुटबाजी, अशोक तंवर भावी सीएम के लगे पोस्टर
सोनीपत के कांग्रेस पार्टी कार्यालय में राहुल गांधी का जन्मदिन मनाने के लिए पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अशोक पर पहुंचे। जिस दौरान कांग्रेस में फिर गुटबाजी के बादल नजर आए। सोनीपत शहर में अशोक तंवर के कार्यक्रम के दौरान के उनके समर्थकों ने भावी सीएम के पोस्टर लगाए वहीं भावी सीएम के नारे लगाए।

गत्ता फैक्ट्री में लगी भीषण आग, जिला उपायुक्त अतुल द्विवेदी ने दिए जांच के आदेश
बल्लभगढ़ के आर्य नगर में शार्ट सर्किट के चलते गत्ता फैक्ट्री के अंदर भीषण आग लग गई। जिसकी सुचना दमकल विभाग को दी गई लेकिन दमकल विभाग के पहुंचने से पहले आग ने दोनों गत्ता फैक्ट्री को अपनी चपेट में ले लिया। जिसके चलते हैं लाखों रुपए का सामान जलकर खाक हो गया और फैक्ट्री में काम करने वाले कर्मचारियों ने जैसे-तैसे भागकर अपनी जान बचाई। वहीं एक कर्मचारी आग की चपेट में आ गया जिसकी आग में जलकर मौत हो गई।

प्रदेशभर में कंप्यूटर प्रोफेशनल्स की हड़ताल, 'समान काम समान वेतन" की मांग
आज प्रदेशभर में कंप्यूटर प्रोफेशनल्स है। कंप्यूटर प्रोफेशनल संघ के बैनर तले यह हड़ताल चल रही है। हड़ताल के कारण प्रदेशभर के ई- दिशा केंद्र, सरल केंद्र और लघु सचिवालय में काम प्रभावित हो रहा है। बहादुरगढ़ के लघुसचिवालय में काम करवाने आए लोगों की लंबी लाइनें देखने को मिली। कंप्यूटर प्रोफेशनल्स की हड़ताल के कारण काम करने वाले कर्मचारियों की कुर्सियां खाली दिखाई दी वही काम करवाने के लिए आए लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। हालांकि प्रशासन की ओर से कंप्यूटर प्रोफेशनल की हड़ताल को देखते हुए दो कंप्यूटर ऑपरेटरों की वैकल्पिक व्यवस्था भी की गई लेकिन काम करवाने आए लोगों की भीड़ को देखते हुए यह व्यवस्था नाकाफी लग रही है। 

सरकारी नौकरी के लिए आवेदनकर्ताओं के बीच सर्टीफिकेट बनवाने की मारामारी
 हरियाणा सरकार द्वारा पटवारी व अन्य पदों के लिए निकाली गई सरकारी भर्ती के लिए आवेदनकर्ता युवाओं का काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। दरअसल हर पद के लिए अलग-अलग सर्टीफिकेट/एफिडेविट तैयार करवाना पड़ रहा है और इसमें युवाओं को जहां सर्टिफिकेट या एफिडेविट बनवाने में परेशानी आ रही है। वहीं एफिडेविट के लिए अपने क्षेत्र के एमसी, सरपंच, नंबरदार से संपर्क करने में भी परेशानी युवाओं को हो रही है।

मांगो को लेकर भारतीय मजदूर संघ ने किया विभिन्न स्थानों पर प्रदर्शन
पलवल, भवन एवं सन्निर्माण कामगार संघ हरियाणा से संबंधित भारतीय मजदूर संघ पलवल जिला इकाई ने श्रमिकों की मांगों को लेकर ताऊ देवीलाल पार्क में विरोध प्रदर्शन किया और श्रम विभाग की श्रम विरोधी नीतियों को लेकर जिला उपायुक्त के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया।

सरकार की वादाखिलाफी के खिलाफ PWD मैकेनिकल इंजीनियर यूनियन ने किया प्रदर्शन
बीजेपी के घोषणापत्र में किए गए वायदे पूरे ना होने के खिलाफ पीडब्ल्यूडी मैकेनिकल इंजीनियर यूनियन (PWDMEU) के कर्मचारियों ने सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। कर्मचारियों की मांग है कि घोषणापत्र में कच्चे कर्मचारियों को पक्का करने और विभाग को निजी हाथों में ना देने की बात कही गई थी लेकिन सरकार ने वादाखिलाफी की है।

फोटो व विडियो बना युवती को कर रहा था ब्लैकमेल, पुलिस ने दबोचा
कैथल के क़स्बा राजौंद के गाँव बिरदथेबाहरी में एक लड़की की फोटो व विडियो बनाकर ब्लैकमेल करने की एवज में 50 हजार रिश्वत लेते हुए पुलिस ने लखविंदर नामक ब्लैक मेलर को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।

रेप पीड़िता ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर खोली पुलिस की पोल, अधिकारियों पर संगीन आरोप
पानीपत के मशहूर व्यपारी विकास गर्ग पर बलात्कार का आरोप लगाने वाली युवती ने बुधवार को प्रेस वार्ता कर महिला थाने की एसएचओ समेत महिला पुलिस अधिकारियों पर संगीन आरोप जड़ दिए। युवती का आरोप है उसका मोबाइल छीनकर पुलिस ने सारे फोटोग्राफ वीडियो क्लिप डिलीट कर। युवती का कहना है पुलिस आरोपी को गिरफ्तार करने की बजाय उन्हें ही धमका रही है। उन्होंने बताया कि पानीपत की महिला सेल की कर्मचारी इंसाफ की लड़ाई लड़ रही समाजसेवी सविता आर्य को भी अधिकारी धमकी दे रहे है कि इस केस से दूर रहे।

HSEB वर्कर्स यूनियन ने कर्मचारियों ने सरकार पर लगाया अनदेखी का आरोप
एचएसईबी वर्कर्स यूनियन के बैनर तले आज रेवाड़ी में बिजली कर्मचारियों के लिए केंद्रीय परिषद आपके द्वार कार्यक्रम आयोजित किया गया। बिजली निगम कार्यालय परिसर में आयोजित इस कार्यक्रम में कर्मचारियों ने बढ़-चढक़र भाग लिया तथा केंद्रीय परिषद के सामने अपनी समस्याएं रखी, जिनमें कुछ समस्याओं का मौके पर समाधान भी किया गया।

रिटायर्ड सब इंस्पेक्टर को बदमाशों ने मारी गोली, CCTV में कैद हुए हमलावरों के चेहरे
रोहतक वैश्य कॉलेज के पास मार्निंग वॉक के लिए गए हरियाणा पुलिस के रिटायर्ड सब इंस्पेक्टर हुकम सिंह को 2 बदमाशों ने गोली मार दी। घायल की पहचान हुकम सिंह के रूप में हुई जिसे गम्भीर अवस्था मे रोहतक पी.जी.आई. में भर्ती करवाया गया है। पुलिस फिलहाल मामले की जाँच कर रही है। सीसीटीवी कैमरे में भी बदमाशों के चेहरे कैद हुए हैं। पुलिस ने हुकम सिंह के बयान पर दो नामजद बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!