Edited By Manisha rana, Updated: 28 Jan, 2026 03:51 PM

सिरसा जिले से सीडीएलयू की छात्रा ने आज फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया। छात्रा बरनाला रोड स्थित नजदीकी गली में पीजी में रहती थी। वह सीडीएलयू में पढ़ाई कर रही थी और उसके पिता पुलिसकर्मी है।
सिरसा (सतनाम सिंह) : सिरसा जिले से सीडीएलयू की छात्रा ने आज फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया। छात्रा बरनाला रोड स्थित नजदीकी गली में पीजी में रहती थी। वह सीडीएलयू में पढ़ाई कर रही थी और उसके पिता पुलिसकर्मी है। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर सिविल अस्पताल की मोर्चरी में पहुंचाया गया है। लड़की के परिजन भी अस्पताल पहुंच चुके हैं।
जानकारी के अनुसार 22 वर्षीय छात्रा मीनाक्षी सिरसा जिले के खैरा गांव की रहने वाली थी। वह सीडीएलयू में बीएससी फाइनल ईयर में पढ़ती थी। पिछले एक साल से वह बरनाला रोड स्थित मक्कड़ स्वीट्स वाली गली में बनी साई गर्ल्स पीजी में रहती थी। मीनाक्षी आज सुबह करीब 9 बजे पीजी से खाना खाकर यूनिवर्सिटी के लिए गई थी। मगर कुछ देर बाद ही वह पीजी लौट आई और अपना कमरे का गेट बंद कर अंदर चली गई।
कुछ देर तक वह कमरे से बाहर नहीं आई गेट खोलकर देखा तो वह पंखे से फंदे पर लटकी मिली। इसके बाद पुलिस व परिजनों को सूचना दी गई। छात्रा ने चुन्नी से फंदा बनाकर पंखे से लटककर सुसाइड कर लिया। पुलिस ने कमरे से छात्रा की डायरी व फोन जांच के लिए कब्जे में लिया है, बाकी मामले में जांच जारी है। पुलिस ने पीजी में साथ रहने वाली छात्राओं से भी संपर्क किया, पर किसी को ऐसा कुछ नहीं पता था।
पुलिस पीजी के लाइसेंस के बारे में करेगी जांच
पुलिस की ओर से प्राथमिक जांच में सामने आया है कि छात्रा पढाई को लेकर मानसिक परेशान रहती थी। इसी के चलते उसने ये कदम उठा लिया। अभी पुलिस द्वारा परिजनों के बयान लिए जाने बाकी है। सिविल लाइन थाना से एसआई रोहताश कुमार ने बताया कि साई पीजी एक मकान में बनी है और उसके ग्राउंड फ्लोर पर फैमिली रहती है और प्रथम फ्लोर पर पीजी के तौर पर पांच कमरे बनाए हुए है। पीजी में करीब 11 लड़कियां रहती है। इस गली में पीजी की भरमार है और साई पीजी के सामने ही ब्वॉयल पीजी है। रही बात पीजी के लाइसेंस की, वो पुलिस जांच करेगी। इसके बाद आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। वहीं यूनिवर्सिटी की ओर से भी परिजनों से संपर्क किया गया है। छात्रा के पिता सिरसा सिविल लाइन थाने में एसपीओ है। छात्रा के पिता ही अक्सर उसे खाने-पीने व अन्य सामान घर से लाकर दिया करते थे। अब अचानक उसने ये कदम उठा लिया, जिससे परिवार भी चिंतित है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)