Edited By Isha, Updated: 29 Jan, 2026 08:43 AM

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने बुधवार को चंडीगढ़ में स्वास्थ्य विभाग के सेंट्रलाइज्ड पोर्टल फॉर हरियाणा काउंसिलस का औपचारिक रूप से लोकार्पण किया। इस डिजिटल प्लेटफॉर्म के जरिए अब सभी प्रमुख स्वास्थ्य परिषदों को एक ही सिस्टम पर लाया गया है।
चंडीगढ़: मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने बुधवार को चंडीगढ़ में स्वास्थ्य विभाग के सेंट्रलाइज्ड पोर्टल फॉर हरियाणा काउंसिलस का औपचारिक रूप से लोकार्पण किया। इस डिजिटल प्लेटफॉर्म के जरिए अब सभी प्रमुख स्वास्थ्य परिषदों को एक ही सिस्टम पर लाया गया है।
सीएम ने राज्य में विभिन्न स्वास्थ्य परिषदों के लिए इंटीग्रेटेड वेब पोर्टल, मोबाइल एप्लिकेशन और जॉब पोर्टल को भी औपचारिक रूप से लॉन्च किया। इस पोर्टल से मेडिकल, डेंटल, फार्मेसी, आयुष व होम्योपैथी परिषदों में युवाओं का पंजीकरण आसान हो जाएगा। राज्य में लगभग 1.5 लाख स्वास्थ्य पेशेवरों को बेहतर सेवाएं देने के लिए इसे विकसित किया गया है। प्रशिक्षण लेने वाले विद्यार्थी अब घर बैठे ही प्रमाण पत्र प्राप्त कर सकेंगे और पंजीकरण की प्रक्रिया पूरी कर सकेंगे।
सीएम ने बताया कि पोर्टल में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, रिन्यूअल, प्रमाण पत्र जारी करना, प्रोफाइल प्रबंधन और रोजगार से जुड़ी जानकारी जैसी सुविधाएं उपलब्ध होंगी। इसके जरिए स्वास्थ्य संस्थानों और पेशेवरों के बीच रोजगार के अवसरों के लिए मजबूत लिंक भी तैयार होगा। यह योजना चरणवद्ध तरीके से लागू की जा रही है। पहले चरण में मेडिकल, डेंटल, फार्मेसी, आयुष और होम्योपैथी परिषदों को पोर्टल से जोड़ा गया है। अगले चरण में नर्सिंग और फिजियोथेरेपी परिषदें भी इसमें शामिल होंगी।