Edited By Yakeen Kumar, Updated: 28 Jan, 2026 03:01 PM

जींद जिले के जुलाना क्षेत्र में NH-152D पर मंगलवार रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया।
जुलाना : जींद जिले के जुलाना क्षेत्र में NH-152D पर मंगलवार रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। किलाजफरगढ़ गांव के पास दो ट्रकों की आपस में टक्कर हो गई, जिसमें एक ट्रक चालक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसका क्लीनर गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई।
जानकारी के अनुसार हादसा रात करीब 9:30 बजे हुआ। राजस्थान से पंजाब की ओर जा रहा एक ट्रक किलाजफरगढ़ टोल प्लाजा के पास अचानक धीमा हो गया। उसी दौरान पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने उसे टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि पीछे वाले ट्रक का केबिन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।
हादसे में पीछे वाले ट्रक का चालक द्वारिका, जो राजस्थान का रहने वाला था, गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने आसपास के लोगों की मदद से उसे बाहर निकालने की कोशिश की, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।
ट्रक में मौजूद क्लीनर भी बुरी तरह घायल हो गया, जिसे तुरंत एंबुलेंस से जींद के सामान्य अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है। सूचना मिलते ही जुलाना थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)