Edited By Isha, Updated: 28 Jan, 2026 05:06 PM

हरियाणा के करनाल में आज सुबह उस वक्त हड़कंप मच गया जब शहर के कई प्रमुख स्कूलों को ईमेल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी मिली। हालांकि, करनाल पुलिस की शुरुआती जांच में यह पूरी तरह से 'फेक कॉल'
करनाल: हरियाणा के करनाल में आज सुबह उस वक्त हड़कंप मच गया जब शहर के कई प्रमुख स्कूलों को ईमेल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी मिली। हालांकि, करनाल पुलिस की शुरुआती जांच में यह पूरी तरह से 'फेक कॉल' (Fake Alarm) पाया गया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए डीएसपी राजीव कुमार ने स्थिति स्पष्ट की है। जैसे ही पुलिस को धमकी भरे ईमेल की सूचना मिली, संबंधित थानों की पुलिस ने तुरंत मोर्चा संभाला।
डॉग स्क्वायड और बम निरोधक दस्ते (Bomb Disposal Squad) ने प्रभावित स्कूलों का चप्पा-चप्पा छाना। जांच के दौरान अभी तक कोई भी संदिग्ध वस्तु बरामद नहीं हुई है। डीएसपी ने बताया कि शुरुआती जांच के अनुसार, यह केवल डर का माहौल पैदा करने के लिए किया गया एक भ्रामक प्रयास था। साइबर सेल सक्रिय: धमकी भरा ईमेल कहाँ से आया, इसके लिए साइबर विशेषज्ञों की मदद ली जा रही है। आरोपियों की पहचान कर उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्यवाही की जाएगी।
अभिभावकों से अपील
पुलिस प्रशासन ने जनता और अभिभावकों से अपील की है कि वे किसी भी तरह की अफवाहों पर ध्यान न दें और पैनिक (घबराएं) न हों। स्कूल प्रबंधन के साथ मिलकर सुरक्षा व्यवस्था की निरंतर निगरानी की जा रही है।