द्वारका एक्सप्रेसवे पर सिटी बस चलने से लाखो लोगों को फायदा पहुंचेगा- राकेश राणा

Edited By Pawan Kumar Sethi, Updated: 22 Nov, 2024 09:56 PM

rakesh rana gave memorendum to gmda ceo for new bus route

यूनाइटेड आरडब्ल्यूस फेडरेशन के संयोजक राकेश राणा, सह संयोजक एस एस गिल, आजाद कटारिया, ईमान कादयान, दिनेश यादव व सागर ने जीएमडीए के सीईओ ए श्रीनिवास को मानेसर से यशोभूमि मेट्रो स्टेशन द्वारका तक सिटी बस चलवाने के लिए ज्ञापन दिया।

गुड़गांव, (ब्यूरो): यूनाइटेड आरडब्ल्यूस फेडरेशन के संयोजक राकेश राणा, सह संयोजक एस एस गिल, आजाद कटारिया, ईमान कादयान, दिनेश यादव व सागर ने जीएमडीए के सीईओ ए श्रीनिवास को मानेसर से यशोभूमि मेट्रो स्टेशन द्वारका तक सिटी बस चलवाने के लिए ज्ञापन दिया।

गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।

 

राकेश राणा ने बताया कि न्यू पालम विहार, बजघेड़ा तथा सराय अलावर्दी क्षेत्र  में लगभग 50 हजार से अधिक आबादी रहती है इसके अलावा, द्वारका एक्सप्रेसवे से सटे कई गांव  व ग्रुप हाउसिंग सोसाइटी हैं। आने वाले समय में यहां की आबादी लगभग 1.5 लाख होने की उम्मीद है। इनमें से ज़्यादातर निवासी रोज़गार के लिए दिल्ली, मानेसर या धारूहेड़ा जाते हैं। उन्हें हर रोज़ यशोभूमि या दिल्ली के द्वारका में सेक्टर 21 मेट्रो स्टेशन से आना-जाना पड़ता है। द्वारका एक्सप्रेसवे पर कोई सार्वजनिक बस सेवा नहीं है।

 

लोगों को मेट्रो सेवा का उपयोग करने या मानेसर और आस-पास के क्षेत्र में काम के लिए यात्रा करने में असुविधा होती है। निवासी निजी वाहनों का उपयोग करने के लिए मजबूर है जिससे आर्थिक बोझ तो पड़ता ही है साथ में प्रदूषण भी फैलता है। द्वारका एक्सप्रेसवे पर बस चलने से यात्रियों को सुविधा होगी और सरकार का राजस्व भी बढ़ेगा। इस मार्ग पर बस स्टॉप पहले से ही मौजूद हैं।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!