Edited By Manisha rana, Updated: 01 Feb, 2025 03:55 PM
यदि आप ट्रेन से जाने का प्लैन बना रहे हैं तो यह खबर आपके लिए बहुत जरूरी है।
हरियाणा डेस्क : यदि आप ट्रेन से जाने का प्लैन बना रहे हैं तो यह खबर आपके लिए बहुत जरूरी है। भारतीय रेलवे ने आज से 3 फरवरी तक कई ट्रेनों को रद्द कर लिया है जबकि कई ट्रेनों का रूट डायवर्ट व कई ट्रेनों को आंशिक रूप से रद्द किया गया है।
इस वजह से रद्द रहेगी ट्रेनें
बताया जा रहा है कि जयपुर होकर जाने वाली 16 ट्रेनों को अगले तीन दिनों के लिए रद्द किया गया है। भारतीय रेलवे ने इन ट्रेनों को री- डेवलपमेंट काम के चलते रद्द किया है।
जानें रद्द ट्रेनों की सूची
ट्रेन नंबर 19735, जयपुर- मारवाड़ जंक्शन स्पेशल 1 और 2 फरवरी को रद्द रहेगी।
ट्रेन नंबर 19736, मारवाड़ जंक्शन- जयपुर स्पेशल 1 और 2 फरवरी को रद्द रहेगी।
ट्रेन नंबर 79601, अजमेर- गंगापुर सिटी स्पेशल 1 फरवरी को रद्द रहेगी।
ट्रेन नंबर 79602, गंगापुर सिटी- अजमेर स्पेशल 1 फरवरी को रद्द रहेगी।
ट्रेन नंबर 22985, उदयपुर सिटी- दिल्ली सराय रोहिल्ला एक्सप्रेस 2 फरवरी को रद्द रहेगी।
ट्रेन नंबर 22986, दिल्ली सराय रोहिल्ला- उदयपुर सिटी एक्सप्रेस 2 फरवरी को रद्द रहेगी।
ट्रेन नंबर 22987, अजमेर- आगरा फोर्ट 2 फरवरी को रद्द रहेगी।
ट्रेन नंबर 22988, आगरा फोर्ट- अजमेर 2 फरवरी को रद्द रहेगी।
ट्रेन नंबर 59630, फुलेरा-जयपुर स्पेशल 2 फरवरी को रद्द रहेगी।
ट्रेन नंबर 59629, जयपुर- फुलेरा स्पेशल 2 फरवरी को रद्द रहेगी।
ट्रेन नंबर 9635, जयपुर- रेवाड़ी स्पेशल 2 फरवरी को रद्द रहेगी।
ट्रेन नंबर 9636, रेवाड़ी- जयपुर स्पेशल 2 फरवरी को रद्द रहेगी।
ट्रेन नंबर 19617, मदार- रेवाड़ी 2 फरवरी को रद्द रहेगी।
ट्रेन नंबर 19620, रेवाड़ी- फुलेरा 2 फरवरी को रद्द रहेगी।
ट्रेन नंबर 14321, बरेली- भुज एक्सप्रेस 2 फरवरी को रद्द रहेगी।
ट्रेन नंबर 14322, भुज- बरेली एक्सप्रेस 3 फरवरी को रद्द रहेगी।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)