Edited By Ajay Kumar Sharma, Updated: 13 Feb, 2023 08:59 PM

शहर की पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। इस दौरान दो नशा तस्करों को गिरफ्तार किया गया है।
कुरुक्षेत्र(रणदीप): शहर की पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। इस दौरान दो नशा तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। साथ ही उनके कब्जे से 115 किलोग्राम चूरापोस्त और 3 किलोग्राम पर अफीम बरामद हुई है, जिसकी कीमत बाजार में 9 लाख रुपए बताई जा रही है। फिलहाल पुलिस ने आरोपियों से पूछताछ कर रही है। जिसके बाद आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
इस मामले को लेकर निरीक्षक मनदीप ने बताया कि पुलिस टीम ने एनएच-44 पर उमरी के पास नाकाबंदी करके चेकिंग शुरू कर दी। थोड़ी देर बाद पुलिस टीम के सूचना अनुसार सामने से एक गाड़ी आती हुई दिखाई दी, जिसे शक के आधार पर रोका गया। ड्राइवर सीट बैठे व्यक्ति का नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम हरविन्द्र सिंह व दूसरे ने अपना नाम कुलविंदर सिंह बताया। मौके पर राजपत्रित अधिकारी रामदत्त नैन डीएसपी को बुलाया गया। राजपत्रित अधिकारी के सामने उनकी और ट्रक की तलाशी ली गई तो नशीला पदार्थ बरामद हुआ, जिसके बाद आरोपी को काबू कर लिया गया।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)