Edited By Shivam, Updated: 13 Sep, 2020 08:27 PM

जिले के गांव बड़ोली अड्डे के पास कंप्रेशर फटने से एक व्यक्ति के गंभीर रूप से घायल हो गया। आस पड़ोस के लोगों ने फोन कर एंबुलेंस को बुलाया, जिसके...
पानीपत (सचिन): जिले के गांव बड़ोली अड्डे के पास कंप्रेशर फटने से एक व्यक्ति के गंभीर रूप से घायल हो गया। आस पड़ोस के लोगों ने फोन कर एंबुलेंस को बुलाया, जिसके बाद पानीपत के सरकारी अस्पताल में घायल का प्राथमिक उपचार किया गया । डॉ. पवन कुमार ने बताया कि घायल की हालत स्थिर बनी हुई है और इलाज के लिए रोहतक रेफर किया गया है। जांच अधिकारी ने बताया कि कंप्रेशर फटने के कारण व्यक्ति के घायल होने की सूचना प्राप्त हुई है। घायल के बयान के आधार पर आगामी कार्रवाई की जाएगी।