Edited By Manisha rana, Updated: 18 Oct, 2023 12:25 PM

पंजाब सिविल सेवा ज्यूडिशियरी की परीक्षा में सेक्टर-18 पंचकूला से समाजसेवी जगदीप अत्री की बेटी नंदिता अत्री और सेक्टर-17 पंचकूला से डॉ. सुभाष शर्मा की बेटी सर्विशा शर्मा ने चयनित होकर इलाके का नाम रोशन किया है
चंडीगढ़ (धरणी) : पंजाब सिविल सेवा ज्यूडिशियरी की परीक्षा में सेक्टर-18 पंचकूला से समाजसेवी जगदीप अत्री की बेटी नंदिता अत्री और सेक्टर-17 पंचकूला से डॉ. सुभाष शर्मा की बेटी सर्विशा शर्मा ने चयनित होकर इलाके का नाम रोशन किया है, जिसको लेकर शिवालिक विकास मंच के प्रदेश अध्यक्ष एवं राज्य सरकार में चेयरमैन रह चुके विजय बंसल एडवोकेट ने नंदिता अत्री एवं सर्विशा शर्मा को शिवालिक गौरव से सम्मानित किया। इस दौरान उनके साथ भगवान दास मित्तल, राज कुमार सैनी, दीपांशु बंसल एडवोकेट, सुनील भारद्वाज समेत अन्य लोग मोजूद रहे।
विजय बंसल ने कहा कि दोनों मेधावी छात्राओं ने इलाके का नाम रोशन किया है। विजय बंसल ने चयनित हुई नंदिता एवं सर्विशा के निवास स्थान पर जाकर शिवालिक गौरव के साथ शील्ड देकर सम्मानित किया जहां दोनो के माता पिता एवम परिवार के लोग मोजूद रहे। विजय बंसल ने बताया कि शिवालिक गौरव से उन होनहार बच्चों व शिवालिक क्षेत्र की शख्सियतों को सम्मानित किया जाता है जो विभिन्न क्षेत्रों में इलाके का नाम रोशन करते है। शिवालिक गौरव से सम्मानित किए जाने का प्रमुख उद्देश्य यह भी है कि इलाके के अन्य बच्चो,लोगो व निवासियों को प्रेरणा मिलती है। नंदिता एवं सर्विशा ने विजय बंसल एवं समस्त टीम का आभार प्रकट किया।
शिवालिक क्षेत्र की महान हस्तियों होती है शिवालिक गौरव से सम्मानि
गौरतलब है कि शिवालिक गौरव से इलाके की महान हस्तियों को शिवालिक विकास मंच द्वारा सम्मानित किया जाता है जो शिक्षा, प्रशासन व अन्य क्षेत्रों में इलाके का नाम रोशन करते है। शिवालिक क्षेत्र का नाम रोशन करने वाले 45 व्यक्तियों को विजय बंसल द्वारा शिवालिक गौरव से सम्मानित किया जा चुका है जिसमें प्रमुखतः बॉलीवुड कलाकार रोहिताश्व गौड़,पीजीआई डायरेक्टर डॉ जगत राम,आईएएस समीर पाल सरो, पंजाबी म्यूसिक डायरेक्टर अतुल शर्मा, एचसीएस शिवजीत भारती, डीएसपी अभिलक्ष जोशी, एचसीएस टॉपर कमल चौधरी, विभिन्न आईएएस टॉपर आदि शामिल है।
युवाओं व छात्रों द्वारा नाम रोशन करना हमारा गौरव
विजय बंसल ने बताया कि शिवालिक क्षेत्र राजनीतिक रूप से उपेक्षित क्षेत्र है जिसमे शिक्षा,रोजगार व विकास में इलाका पिछड़ा हुआ है। बावजूद इसके युवा व छात्र विभिन्न क्षेत्रों में इलाके का नाम रोशन कर रहे है, जोकि हमारे लिए गौरव की बात है।