झज्जर के 5 शिल्पकारों को मिला स्टेट हैंडीक्राफ्ट अवार्ड, तीज महोत्सव में किया जाएगा सम्मानित

Edited By Deepak Kumar, Updated: 27 Jul, 2025 05:53 PM

5 artisans handicraft of jhajjar received state handicraft award

झज्जर जिले के पांच हस्त शिल्पकारों को स्टेट अवार्ड मिला है। तीज के त्योहार पर प्रदेश सरकार ने महिला शिल्पकारों को यह बेहद खास तोहफा दिया है।

बहादुरगढ़ (प्रवीण कुमार धनखड़) : झज्जर जिले के पांच हस्त शिल्पकारों को स्टेट अवार्ड मिला है। तीज के त्योहार पर प्रदेश सरकार ने महिला शिल्पकारों को यह बेहद खास तोहफा दिया है। यह पांचों शिल्पकार बहादुरगढ़ की रहने वाली है। अंबाला में आयोजित राज्य स्तरीय तीज महोत्सव के अवसर पर कल पांचो शिल्पकारों को स्टेट अवार्ड देकर सम्मानित किया जाएगा। बहादुरगढ़ के शिल्पकारों को यह सम्मान मिलने से उनमें बेहद खुशी है। परिजनों और कला प्रेमियों ने स्टेट अवार्डी शिल्पकारो को मिठाई खिलाकर खुशी जाहिर की।

हस्तशिल्प कलाकर कोमल गुप्ता को मिनिएचर पेंसिल कार्विंग, ज्योति शर्मा को पेंटिंग, उषा रानी को कले वर्क के लिए स्टेट अवार्ड मिला है। इनके साथ ही कलाकार साक्षी को सांझी आर्ट और ममता त्रिपाठी को माटी कला के लिए अवार्ड मिला है। अवार्ड के रूप में इन्हें प्रशस्ति पत्र और 3 लाख रुपये नगद प्रोत्साहन राशि मिलेगी। सभी कलाकारों ने बहादुरगढ़ के बोंदवाल परिवार का धन्यवाद किया है। जिनके प्रयासों से उनकी कला को सम्मान मिला है। दरअसल यह सभी कलाकार बहादुरगढ़ के हस्तशिल्प कलाकार नेशनल अवार्ड विजेता बोंदवाल परिवार के शिष्य हैं। हम आपको बता दें कि बोंदवाल परिवार में 5 राष्ट्रपति अवार्ड विजेता हस्तशिल्प कलाकार है। इन्हें यह सम्मान मिलने से बहादुरगढ़ के कला प्रेमियों में खुशी का माहौल है। ये सभी कलाकार बचपन से ही कला प्रेमी रहे हैं और कड़ी मेहनत के बाद उन्हें यह सफलता हासिल की है।

राष्ट्रीय हस्तशिल्प अवार्ड विजेता सूर्यकांत बोंदवाल का कहना है कि यह सभी कलाकार बेहद प्रतिभावान हैं। इनकी कला में रुचि होने के चलते ही सरकार ने इनकी कला को सम्मान दिया है। इस अवसर पर उन्होंने हरियाणा सरकार का धन्यवाद भी किया है।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!