फतेहाबाद: CET परीक्षा देने जा रही महिला परीक्षार्थी सड़क हादसे में घायल, पुलिस ने समय रहते परीक्षा केंद्र पहुंचाया
Edited By Deepak Kumar, Updated: 26 Jul, 2025 03:53 PM

फतेहाबाद में CET परीक्षा 2025 में शामिल होने जा रही एक महिला परीक्षार्थी का रास्ते में सड़क हादसे में घायल हो गई।
फतेहाबाद (रमेश कुमार): फतेहाबाद में CET परीक्षा 2025 में शामिल होने जा रही एक महिला परीक्षार्थी का रास्ते में सड़क हादसे में घायल हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही फतेहाबाद पुलिस मौके पर पहुंची और तुरंत राहत कार्य शुरू किया।
पुलिस टीम ने घायल महिला परीक्षार्थी और उसके परिजनों को नागरिक अस्पताल पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद पुलिस ने स्थिति की गंभीरता को समझते हुए बिना किसी देरी के महिला को परीक्षा केंद्र वाल वाटिका पब्लिक स्कूल, फतेहाबाद पहुंचाया।
पुलिस की तत्परता और संवेदनशीलता के चलते महिला समय पर परीक्षा में शामिल हो सकी। परीक्षार्थी के परिजनों ने फतेहाबाद पुलिस का आभार जताते हुए उनकी सराहना की है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)