Edited By Mohammad Kumail, Updated: 30 Nov, 2023 06:54 PM
जिले के आहुलाना गांव में स्थित चौ. देवी लाल शुगर मिल में 2023-24 वर्ष की पिराई सत्र की शुरुआत हुई...
गोहाना (सुनील जिंदल) : जिले के आहुलाना गांव में स्थित चौ. देवी लाल शुगर मिल में 2023-24 वर्ष की पिराई सत्र की शुरुआत हुई। इस मौके पर मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे सोनीपत लोकसभा सांसद रमेश कौशिक ने कृषि मंत्री जेपी दलाल के बयान पर उन्हें नसीहत दी। कौशिक ने कहा कि मैंने यह बयान नहीं देखा है मगर कोई भी हो उसे मर्यादा में रह कर ही बात करनी चाहिए। इसके अलावा यमुनानगर में शराब कांड को लेकर कहा कि इस मामले में सरकार जांच करवा रही है।
जांच में जो भी सामने आएगा उसी अनुसार कार्यवाही की जायेगी। इसके अलावा सांसद रमेश कौशिक ने आप पार्टी को घेरते हुए कहा आप पार्टी स्वास्थ्य और शिक्षा को लेकर बात कर रही है। मगर वे सिर्फ बातें करती है, हम धरातल पर काम करते हैं। आयुष्मान चिरायुयोजना में पांच लाख तक गरीब को हेल्थ सेवा दे रहे हैं। इस दौरान सांसद ने शुगर मिल की शुरुआत पर सभी को बधाई देते हुए किसानों से मिल के अच्छा गन्ना लगने की बात कही। हलांकि सांसद रमेश कौशिक शुगर मिल के पिराई सत्र की प्रारंभ के कार्यक्रम में तीन घंटे से ज्यादा के समय की देरी से पहुंचे।
सांसद रमेश कौशिक ने कहा कि आज से गोहाना के आहुलाना गांव में स्थित चौ. देवीलाल सहकारिता शुगर मिल की इस सीजन का गन्ने की पिराई का सत्र शुरू हो गया है। गोहाना शुगर मिल बेहतर गन्ने की पिराई का काम करने के साथ चीनी की रिकवरी भी कर रही है। गोहाना शुगर मिल यहां के गन्ना के किसानों का गन्ना पिराई नहीं करता बल्कि सोनीपत से भी गन्ना यहां भेजा जाता है। गन्ने कम आने की वजह से सोनीपत और गोहाना शुगर मिल का पिराई सत्र देरी से शुरू हुआ है। गन्ना पर्याप्त नहीं आने से यह देरी हुई है। किसानों से अपील है कि गन्ना पर्याप्त मात्रा में लाए। इस दौरान सांसद रमेश कौशिक ने सर्वप्रथम मिल में गन्ना लाने वाले किसानों के अलावा पिछले साल अच्छा और ज्यादा गन्ना लगने वाले किसानों को भी सम्मानित किया।
(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।)
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)