'EVM पर ठीकरा न फोड़कर हार की जिम्मेदारी लो', अजय चौटाला की कांग्रेस को नसीहत

Edited By Yakeen Kumar, Updated: 11 Jan, 2025 06:13 PM

don t blame evms and take responsibility for defeat  ajay chautala s advice

जेजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय सिंह चौटाला ने एक बार फिर भूपेंद्र हूडा पर निशाना साधते हुए कहा कि जेल जाने के डर से भूपेंद्र हूडा बीजेपी से मिले हुए हैं। वहीं कांग्रेस को भविष्य को अंधकारमय बताते हुए उन्होंने कहा कि जिन लोगों की जिम्मेदारी है...

सिरसा (सतनाम सिंह) : जेजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय सिंह चौटाला ने एक बार फिर भूपेंद्र हूडा पर निशाना साधते हुए कहा कि जेल जाने के डर से भूपेंद्र हूडा बीजेपी से मिले हुए हैं। वहीं कांग्रेस को भविष्य को अंधकारमय बताते हुए उन्होंने कहा कि जिन लोगों की जिम्मेदारी है उन्हें हार की जिम्मेदारी लेनी चाहिए। लेकिन वो कांग्रेस की हार का ठीकरा हर बार ईवीएम पर फोड़ते हैं। 

अजय चौटाला आज सिरसा में अपने निवास पर पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने अपने पिता चौधरी ओमप्रकाश चौटाला के निधन को हरियाणा और व्यक्तिगत तौर पर खुद के लिए एक अपूर्णीय क्षति बताया जिसकी भरपाई कभी नहीं हो सकती है। 

जिम्मेदारी से भाग रही कांग्रेसः अजय चौटाला

अजय चौटाला ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि जो दल पिछले साढ़े 11 साल से अपना संगठन नहीं खड़ा कर पाया वो आज भी जिम्मेदारी से भाग रहा है। जिनकी हार पर जिम्मेदारी थी वो आज भी जिम्मेदारी नहीं ले पा रहे हैं। कांग्रेस का भविष्य ही अंधकारमय है। उन्होनें कहा कि भूपेंद्र सिंह हुडा की कमजोर रणनीति के कारण ही कांग्रेस हरियाणा में विधानसभा चुनाव हारी। 
कांग्रेस की गुटबाजी ही इनके हार का कारण बनी है। 

निकाय चुनाव के लिए कमेठी की गठितः अजय

हरियाणा में निकाय चुनावों के लिए उन्होनें कहा कि जेजेपी ने एक कमेटी का गठन किया हुआ है, जब भी निकाय चुनाव होंगे, हर जिला स्तर पर लोगों से आवेदन लिए जाएंगे। अजय चौटाला ने किसान आंदोलन को लेकर कहा कि अगर बीजेपी सरकार किसानों की हितैषी है तो उन्हें किसानो की मानी गई मांगो को तुरंत मानना चाहिए। अजय चौटाला ने जेजेपी की लोकसभा और विधानसभा में हुई हार के सवाल पर कहा कि इसका मंथन किया गया है और इसी महीने जेजेपी अपना संगठन का विस्तार किया जाएगा। फिर से जेजेपी मजबूत के साथ खड़ा किया जाएगा। और अगले महीने से सदस्यता अभियान भी चलाया जाएगा। 

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)  

Related Story

    Trending Topics

    IPL
    Lucknow Super Giants

    Royal Challengers Bengaluru

    Teams will be announced at the toss

    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!