दीक्षा सुसाइड केस: राजबीर फरटिया से पूछताछ, कांग्रेस विधायक ने जेपी दलाल पर लगाए गंभीर आरोप

Edited By Deepak Kumar, Updated: 06 Jan, 2025 12:16 PM

congress mla rajbir fartia questioned in diksha suicide case

दीक्षा सुसाइड केस को लेकर कांग्रेस विधायक राजबीर फरटिया से रविवार को डीएसपी ने घंटों लंबी पूछताछ की। पूछताछ के बाद जब फरटिया बाहर आए तो पूर्व मंत्री और भाजपा नेता जेपी दलाल पर बरस पड़े।

चरखी दादरी (पुनीत श्योराण): बहुचर्चित दीक्षा सुसाइड केस को लेकर इन दिनों प्रदेश की राजनीति गरमाई हुई है। दलित छात्रा के जान देने को लेकर सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी और मुख्य विपक्षी कांग्रेस आमने-सामने है। इस मामले को लेकर बीजेपी के निशाने पर आए लोहारू से कांग्रेस विधायक राजबीर फरटिया से रविवार को डीएसपी ने घंटों लंबी पूछताछ की। पूछताछ के बाद जब फरटिया बाहर आए तो पूर्व मंत्री और भाजपा नेता जेपी दलाल पर बरस पड़े। उन्होंने दलाल पर मामले का राजनीतिकरण कर 36 बिरादरी के बीच कायम भाईचारे को खराब करने का आरोप लगाया।

जांच में शामिल होने आए विधायक राजबीर फरटिया ने बताया कि उनको कॉलेज की बेटियों ने बताया है कि मेरे को डराया धमकाया जा रहा है कि तुम्हारी जेल हो जाएगी। पुलिस प्रशासन पर बेटियों को परेशान करने का आरोप लगाते हुए कहा कि एक बेटी हमारे बीच से चली गई है। ऐसे में बार-बार बेटियों को पूछताछ के नाम पर परेशान किया जा रहा है, यदि कुछ अनहोनी हुई तो प्रशासन की जिम्मेदारी होगी। वहीं, इस हाई प्रोफाइल मामले में भारी संख्या में पुलिस के जवानों की तैनाती देखने को मिली पूरा थाना छावनी नजर आया।

छात्रा के सुसाइड की बात से मन बहुत दुखीः कांग्रेस विधायक

कांग्रेस विधायक ने कहा कि छात्रा के सुसाइड की बात से मन बहुत दुखी है। उन्होंने बताया कि बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ विजन को मैं लेकर चला था जो विजन प्रदेश सरकार का भी है। बीते वर्षों में उनके द्वारा कोशिश की गई की बेटियों को निशुल्क शिक्षा दी जाए। उनका कॉलेज प्रदेश में एक ऐसा कॉलेज है जिसमें बेटियों को फ्री शिक्षा दी जाती है। आज कुछ राजनेता इस पर कीचड़ उछालने का काम कर रहे हैं जो बहुत ही दुख का विषय है। उन्होंने कहा कि इस पर राजनीति नहीं होनी चाहिए। 

फरटिया ने  जेपी दलाल पर लगाए आरोप

विधायक राजबीर फरटिया ने भाजपा नेता और पूर्व कैबिनेट मंत्री जेपी दलाल पर आरोप लगाते हुए कहा कि ये पूरा खेल उनके द्वारा रचा गया है। भाईचारे के बीच खाई पाटने का काम भाजपा द्वारा किया जा रहा है, जिस दिन इस मामले में सच्चाई सामने आएगी। उस दिन पूरे हलके के लोगों को इकट्ठा करूंगा और हलके की जनता ही इस प्रकार के लोगों की जुबान पर ताला लगाने का काम करेगी। उन्होंने बताया कि मेरे में कोई भी कमी है तो मुझे की सजा मंजूर है। उन्होंने बताया कि मैंने कभी भी बेटियों को लेकर राजनीति नहीं की है। 

उन्होंने बताया कि इस मामले में पूरे हलके के लोगों को सच्चाई का पता है। परंतु प्रशासन द्वारा इस जांच को लंबा खींचा जा रहा है। उन्होंने कहा कि मै प्रदेश के सीएम का आभार प्रकट करता हूं कि उन्होंने कहा कि न्याय होगा किसी के साथ अन्याय नहीं होगा। उन्होंने कहा कि यहां पर दबाव में कोई बयान करवाए जा सकते हैं परंतु कोर्ट में उनके साथ अन्याय नहीं होगा।

अन्याय हुआ तो बुलाई जाएगी सर्व जातीय श्योराण खाप 84 की पंचायत: कर्मबीर

सर्व जातीय श्योराण खाप 84 के प्रधान कर्मबीर फरटिया ने कहा कि हमारे गांव में सभी जातियों का आपसी भाईचारा है। सभी प्रकार के कार्यक्रमों में सभी जाति के लोग मिलकर काम करते हैं। सरकार गांव के भाईचारे को खराब करने का काम कर रही है। उन्होंने प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि पुलिस यदि इसकी सही तहकीकात करेगी तो ये सुसाइड का मामला नहीं है यह मामला कुछ और है। इसलिए पुलिस प्रशासन को इसकी तह तक जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि यदि अन्याय हुआ तो सर्व जातीय श्योराण खाप 84 की पंचायत बुलाएंगे, गलत नहीं होने देंगे।

एससी समाज के लोगों ने कहा कि इस मामले में बीजेपी राजनीति कर रही है। बीजेपी जात पात का नारा देकर भाईचारे को खराब करना चाहती है। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार से मांग है कि मामले में न्याय होना चाहिए। इस मामले में विधायक राजबीर फरटिया का कोई रोल नहीं है। विधायक तो बेटियों की हर संभव मदद करने काम करते हैं यह बात बीजेपी को पच नहीं रही है। उन्होंने सही व उचित जांच की मांग की है।

ये है मामला

बता दें कि बीते 24 दिसंबर को दलित छात्रा दीक्षा ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी थी। उसे 35 हजार रुपए फीस न भरने के बाद कॉलेज से निकाल दिया गया था। वह पेपर देने कॉलेज गई तो उससे भी रोक दिया गया, जिससे छात्रा मानसिक रूप से परेशान रहने लगी थी। इस पूरे मामले को लेकर अब बीजेपी-कांग्रेस आमने-सामने है।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)  

Related Story

    Trending Topics

    IPL
    Royal Challengers Bengaluru

    190/9

    20.0

    Punjab Kings

    184/7

    20.0

    Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

    RR 9.50
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!