Edited By Isha, Updated: 28 Aug, 2025 11:10 AM

: हरियाणा के भिवानी में गांव मंढाना स्थित शराब ठेके पर फायरिंग की घटना सामने आई है। मुंह ढककर बाइक पर आए दो बदमाशों ने सेल्समैन पर फायरिंग की। सेल्समैन तो बच गया, लेकिन शराब खरीदने आए एक ग्राहक को गोली लग गई।
भिवानी: हरियाणा के भिवानी में गांव मंढाना स्थित शराब ठेके पर फायरिंग की घटना सामने आई है। मुंह ढककर बाइक पर आए दो बदमाशों ने सेल्समैन पर फायरिंग की। सेल्समैन तो बच गया, लेकिन शराब खरीदने आए एक ग्राहक को गोली लग गई।
घटना शाम करीब 7:45 बजे की है। शराब ठेके पर सेल्समैन की नौकरी कर रहे गोहाना निवासी मंजीत को इससे पहले फोन पर धमकी मिली थी। धमकी देने वाले ने कहा था कि ठेका बंद कर दे, नहीं तो पहला दुश्मन होगा।
रात को दो युवक मोटरसाइकिल पर आए। एक बाइक पर बैठा रहा, दूसरा पिस्तौल लेकर ठेके के गेट पर पहुंचा। उसने सेल्समैन पर कई फायर किए। सेल्समैन नीचे बैठकर बच गया। इस दौरान वहां शराब लेने आए मंढाना निवासी रोहताश को गोली लग गई।
फायरिंग के बाद आरोपी तिगड़ाना की तरफ भाग गए। घायल रोहताश को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस और क्राइम सीन टीम ने मौके का निरीक्षण किया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।