पत्रकारों के महाकुंभ में विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण होंगे मुख्यातिथि, कैबिनेट मंत्री कृष्ण बेदी करेंगे अध्यक्षता

Edited By Deepak Kumar, Updated: 10 Jan, 2025 12:50 PM

haryana assembly speaker harvindra kalyan chief guest at mwb program

एमडब्ल्यूबी का महाकुंभ 11 जनवरी को करनाल की कर्ण लेक पर आयोजित किया जाएगा। इस कार्यक्रम में मुख्यातिथि हरियाणा विधानसभा के अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण होंगे।

चंडीगढ़ (चंद्रशेखर धरणी): एमडब्ल्यूबी का महाकुंभ 11 जनवरी को करनाल की कर्ण लेक पर आयोजित किया जाएगा। इस कार्यक्रम में मुख्यातिथि हरियाणा विधानसभा के अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण होंगे, जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता कार्यक्रम की अध्यक्षता हरियाणा के सोशल जस्टिस कैबिनेट मंत्री कृष्ण बेदी करेंगे। एमडब्ल्यूबी के अध्यक्ष चंद्रशेखर धरणी ने बताया कि कार्यक्रम में सम्मानीय अतिथि जगमोहन आनंद विधायक करनाल होंगे। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता पवन खरखोदा विधायक और अनिल चौहान होंगे। इस अवसर पर वशिष्ठ अतिथि दैनिक जगत क्रांति के प्रधान संपादक अरुण भाटिया, गुडगांव मेल के प्रधान संपादक यादराम बंसल, मुख्यमंत्री के मीडिया सचिव प्रवीण अत्रे व पूर्व कुलपति डॉ. चतर सिंह होंगे।

इन मांगों को पूरी करे सरकार- धरणी

एमडब्ल्यूबी के उत्तर भारत के अध्यक्ष चंद्रशेखर धरणी ने पत्रकारों संबंधी मांगों का जिक करते हुए कहा कि पत्रकारों तथा उनके परिवारों के लिए कैशलैस इलाज की सुविधा की जो घोषणा की हुई है, उसकी अधिसूचना जल्द जारी की जाए। विकलांग सक्रिय पत्रकारों को हरियाणा सरकार अविलंब 30 हजार रुपए प्रति माह विशेष भत्ता देने की शुरूआत की जाए। गंभीर बीमारी से जूझ रहे पत्रकारों के लिए कोई व्यवस्था करे साकार। उनका जीवन भी बचाना लक्ष्य हो। इसी प्रकार से सरकार को कैंसर, किडनी फेलियर जैसे मामलों में पत्रकार को आर्थिक मदद कर जीवन यापन में सहयोग करने की पहल करनी चाहिए। इसके अलावा पत्रकारों को टोल टैक्स में छूट, मीडिया वेलबिंग एसोसिएशन का मुख्यालय पंचकूला में बनाने के लिए सस्ती दर पर एक कनाल का प्लाट उपलब्ध कराया जाए। पत्रकारों की पेंशन राशि जो 15 हजार रुपए मासिक से बढ़ाकर 30 हजार रुपए करने के साथ ही मासिक अखबार और मैगजीन छापने वाले पत्रकारों को सीएम प्रमाण पत्र के आधार पर मान्यता प्रदान की जानी चाहिए। साथ ही मीडिया से जुड़े हुए लोगों के बच्चों को इंजीनियरिंग, मेडिकल एजुकेशन और सरकारी नौकरियों में 4 प्रतिशत का आरक्षण देने का प्रावधान शुरू किया जाना चाहिए। धरणी ने कहा कि हरियाणा रोडवेज में मान्यता प्राप्त पत्रकारों को मिल रही सालाना 4 हजार किलोमीटर की फ्री यात्रा को अनलिमिटेड किया जाना चाहिए। सरकार की ओर से घोषित की गई हाउसिंग सोसाइटी बनाने व आवासीय सुविधा देने सुविधा को भी जल्द क्रियांवित किया जाना चाहिए। हरियाणा में मान्यता प्रदान करने वाली कमेटी का जल्द गठन किया जाना चाहिए और उसमें मीडिया वेलबिंग के दो सदस्यों को शामिल किया जाना चाहिए। साथ ही     डिजिटल मीडिया में मान्यता देने के नियमों का सरलीकरण किया जाए और सोशल मीडिया के लिए भी नियमावली तय की जाए। इसके अलावा     पत्रकारों की पेंशन के लिए आयु 58 वर्ष निर्धारित की जानी चाहिए। 

उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए होगा सम्मान

धरणी ने बताया कि इस मौके पर आधुनिक पत्रकारिता एवं चुनौती विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर भिवानी जिला के युवा नितिन वालिया को लाला जगत नारायण अवार्ड, कुरुक्षेत्र से दैनिक ट्रिब्यून के वरिष्ठ पत्रकार  विनोद जिंदल को पत्रकारता रत्न अवॉर्ड व  शाहबाद मारकंडा से पंजाब केसरी के वरिष्ठ पत्रकार रणजीत गुप्ता को पत्रकारता अलंकार अवार्ड दिया जाएगा। एसोसिएशन उत्तर भारत के अध्यक्ष  चंद्रशेखर धरनी ने बताया कि संगठन द्वारा हर वर्ष पत्रकारिता के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने वाले पत्रकार साथियों को उनकी उल्लेखनीय सेवाओं के लिए सम्मानित करता है। भले  ही वे किसी भी संगठन से क्यों ना जुड़े हो। उन्होंने बताया कि इसके अलावा संगठन  सामाजिक क्षेत्र में लिक से हटकर काम करने वाली सामाजिक हस्तियों को भी सम्मानित करता है। बता दे की भिवानी के युवा नितिन वालिया हरियाणा वाटिका, वाटिका टाइम्स सहित तीन अखबारों का संचालन कर मीडिया जगत में नए आयाम स्थापित कर रहे हैं। इसी प्रकार से शाहाबाद मारकंडा के लगभग 75 वर्षीय वयोवृद्ध रणजीत गुप्ता प्रतिष्ठित अखबार पंजाब केसरी तथा ट्रिब्यून में तकरीबन 4 दशकों से भी अधिक समय से सेवाएं दे रहे हैं। ऐसे ही विनोद जिंदल भी दैनिक ट्रिब्यून में कई दशकों से पत्रकारिता जगत में उल्लेखनीय भूमिका अदा कर रहे हैं। धरणी ने बताया कि ने बताया कि कार्यक्रम की संयोजन समिति में केसी आर्य को चेयरमैन, दीपक मिगलानी को डिप्टी चेयरमैन और पवन चोपड़ा, सुनील सरदाना, तारा ठाकुर, नितिन वालिया व ज्योति संग को सदस्य बनाया गया है। 

संगोष्ठी का होगा आयोजन

चंद्रशेखर धरणी ने बताया कि इस दौरान आधुनिक पत्रकारिता और चुनौतियां विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया जाएगा। इस मौक पर एसोसिएशन की ओर से 251 पत्रकारों को संस्था की ओर से मुफ्त टर्म व एक्सीडेंटल इंश्योरेंस पॉलिसी भी वितरित की जाएगी। उन्होंने बताया कि एमडब्ल्यूबी ने पिछले तीन साल में हरियाणा, पंजाब, हिमाचल, दिल्ली, जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड, चंडीगढ़ में पूर्णत सक्रिय है और सभी स्थानों पर प्रांतीय इकाईयां गठित है। 780 पत्रकारों का हरियाणा में और उत्तर भारत में 1300 के करीब पत्रकारों को टर्म इंश्योरेंस और एक्सीडेंटल इंश्योरेंस की पॉलिसी मुफ्त आवंटन करवा चुकी है। संस्था की ओर से 20 लाख रुपए तक की आर्थिक मदद विभिन्न पत्रकारों या उनके परिवारों को अस्पताल में उपचाराधीन होने, किडनी ट्रांसप्लांट, हार्ट रोग से ग्रस्त होने व अन्य बीमारियों के लिए मदद कर चुकी है। उत्तर भारत में यह एकमात्र संस्था है, जो पत्रकारों की बिना किसी शुल्क के अपने स्तर पर आर्थिक मदद करती है। संस्था की ओर से किसी भी कार्य के लिए एक भी पत्रकार से कोई शुल्क नहीं लिया जाता।
 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!