HSGPC Polls: जिला प्रशासन ने पोलिंग पार्टियों की कराई ट्रेनिंग, ईवीएम समेत चुनाव प्रक्रिया की दी जानकारी

Edited By Deepak Kumar, Updated: 14 Jan, 2025 02:48 PM

hsgpc polls palwal district administration conducted training of polling parties

हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के चुनाव को लेकर आज यानी मंगलवार को जिला सचिवालय में पोलिंग पार्टियों की ट्रेनिंग कराई है। इस मौके पर सहायक रिटर्निंग अधिकारी कम तहसीलदार प्रेम प्रकाश मौजूद रहे।

पलवल (दिनेश कुमार): हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के चुनाव को लेकर आज यानी मंगलवार को जिला सचिवालय में पोलिंग पार्टियों की ट्रेनिंग कराई है। इस मौके पर सहायक रिटर्निंग अधिकारी कम तहसीलदार प्रेम प्रकाश मौजूद रहे।

19 जनवरी तक चुनाव होंगे संपन्न: जिला उपायुक्त

इसको लेकर जिला उपायुक्त हरीश कुमार वशिष्ठ ने बताया कि जिला प्रशासन की ओर से आगामी 19 जनवरी को होने वाले हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की चुनाव प्रक्रिया को पूर्ण पारदर्शिता के साथ संपन्न करवाया जाएगा। उन्होंने कहा कि हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के चुनाव को शांतिपूर्वक और निष्पक्ष तरीके से कराने को लेकर सभी आवश्यक तैयारियां चुनाव आयोग की हिदायत अनुसार कराई जा रही है। ट्रेनिंग में मास्टर ट्रेनर द्वारा पोलिंग पार्टियों के सदस्यों को ईवीएम से करवाए जाने वाली चुनाव प्रक्रिया की विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई है। 

चुनाव के लिए बनाई गई 2 पार्टियां

जिला उपायुक्त ने बताया कि 19 जनवरी को पलवल के खंड शिक्षा कार्यालय के रूम नंबर 2 में सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के चुनाव करवाए जाएंगे। चुनाव को लेकर रिजर्व सहित 2 पोलिंग पार्टियां बनाई गई हैं, जिनमें पीओ, एपीओ सहित पोलिंग पार्टी सदस्य शामिल हैं। उपायुक्त ने बताया कि मतदाताओं के लिए मतदान केंद्र पर पीने के स्वच्छ पानी,शौचालय की उचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए है। मतदाताओं से अपील की गई है कि अपने मत का प्रयोग अवश्य करें।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)  

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!