Kaithal: इंसाफ के लिए दर-दर भटक रही महिला ASI, डीएसपी ने धमकी देते हए कहा- "तेरी नौकरी खा जाऊंगा"

Edited By Yakeen Kumar, Updated: 16 Jan, 2025 05:38 PM

woman asi wandering for justice dsp threatened eat your job

हरियाणा में एक महिला ASI अपने हक और न्याय के लिए अपनी 8 साल की बेटी के साथ दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर है। महिला ने पुलिस विभाग के डीएसपी पर धमकी देने और उसकी परेशानियों को अनदेखा करने का आरोप लगाया है।

कैथल (जयपाल रसूलपुर) : हरियाणा में एक महिला ASI अपने हक और न्याय के लिए अपनी 8 साल की बेटी के साथ दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर है। महिला ने पुलिस विभाग के डीएसपी पर धमकी देने और उसकी परेशानियों को अनदेखा करने का आरोप लगाया है। न्याय की आस में गुरुवार को महिला आयोग के दरबार तक पहुंची है। 

महिला ASI ने बताया कि उसका पति दूसरी शादी कर विदेश चला गया है, जिससे वह अपनी छोटी बेटी के साथ अकेली रह गई है। पति की गैर-जिम्मेदाराना हरकतों और परिवारिक विवादों के चलते वह बेहद मुश्किल हालातों का सामना कर रही है।

PunjabKesari

तुम्हारी नौकरी खा जाऊंगा- डीएसपी

महिला ASI ने आरोप लगाया कि जब उसने अपनी समस्याएं विभाग में उठानी चाहीं, तो डीएसपी ने उसे धमकी दी। महिला का कहना है, "डीएसपी ने कहा कि अगर ज्यादा बोली, तो तेरी नौकरी खा जाऊंगा। थक-हारकर महिला ASI ने हरियाणा राज्य महिला आयोग का रुख किया। चेयरपर्सन रेनू भाटिया ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए तुरंत कार्रवाई के निर्देश दिए।

डिपोर्ट के आदेश जारी

महिला आयोग की अध्यक्ष रेनू भाटिया ने महिला के पति को विदेश से डिपोर्ट करने के आदेश दिए हैं। उन्होंने कहा कि महिला और उसकी बेटी को न्याय दिलाना उनकी प्राथमिकता है।महिला आयोग की सख्ती और इस मामले की जांच ने प्रदेश में महिला सुरक्षा और न्याय व्यवस्था को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। अब देखना होगा कि पीड़ित महिला को कब तक इंसाफ मिलता है।

PunjabKesari
 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!