सावधान ! अगर बिजली का बिल नहीं भरा तो कट जाएगा कनेक्शन, इस जिले में विभाग ने बढ़ाई सख्ती

Edited By Deepak Kumar, Updated: 17 Jan, 2026 04:53 PM

caution if you don t pay your electricity bill your connection will be disconn

हरियाणा में बिजली बिल बकाया रखने वाले उपभोक्ताओं के खिलाफ बिजली विभाग ने सख्त

कैथल : हरियाणा के कैथल जिले में बिजली बिल बकाया रखने वाले उपभोक्ताओं के खिलाफ बिजली विभाग ने सख्त रुख अपनाया है। विभाग की ओर से जिले में कुल 37,681 बकायेदार उपभोक्ताओं की पहचान की गई है, जिन पर लाखों रुपये का बिजली बिल बकाया है। तय समय सीमा में बकाया राशि जमा नहीं करने पर इन सभी उपभोक्ताओं के बिजली कनेक्शन काटे जाएंगे।

बिजली विभाग के अधिकारियों के अनुसार इस कार्रवाई के लिए निगम ने 27 टीमें बनाई हैं, जो घर-घर जाकर कनेक्शन काटने का काम करेंगी। जिले में 37,681 उपभोक्ताओं का कुल बकाया 133 करोड़ रुपये है और इन्हें डिफॉल्टर घोषित किया जा चुका है। लंबे समय से बकाया राशि जमा न होने के कारण विभाग को राजस्व का भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है। कई बार नोटिस जारी करने और अपील करने के बावजूद उपभोक्ताओं ने बकाया बिल जमा नहीं किए, जिसके चलते अब यह कार्रवाई की जा रही है।

बिजली निगम कैथल के एसई सोमबीर भालोठिया ने डिफॉल्टर उपभोक्ताओं से अपील की है कि वे जल्द से जल्द अपने बकाया बिल का भुगतान करें। बकाया बिल न भरने पर कार्रवाई के लिए टीम फील्ड में उतर गई है।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!