Edited By Manisha rana, Updated: 07 Jan, 2026 04:29 PM

कैथल के जखोली अड्डे की स्लम बस्ती स्थानीय निवासियों के लिए परेशानी का कारण बन चुकी है।
कैथल (जयपाल रसूलपुर) : कैथल के जखोली अड्डे की स्लम बस्ती स्थानीय निवासियों के लिए परेशानी का कारण बन चुकी है। बीती रात बस्ती के पास खड़ी लगभग आठ गाड़ियों के ड्राइवर साइड के शीशे तोड़कर चोरों ने उनमें चोरी की वारदात को अंजाम दिया। कुछ वाहनों से बैटरियां भी चोरी हुईं।

घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के लोगों ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले, जिसमें एक आरोपी की पहचान बस्ती के ही निवासी के रूप में हुई। स्थानीय लोग जब आरोपी की तलाश में बस्ती में पहुंचे, तो वहां के लोगों ने उन पर हमला कर दिया और मारपीट की। इससे गुस्साए लोग सड़क पर जाम लगाने के लिए एकत्र हो गए। सूचना मिलते ही सिविल लाइन थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे और लोगों को समझा-बुझाकर शांत किया। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश जारी है।
मौके पर फॉरेंसिक टीम और CIA स्टाफ भी पहुंचा हुआ है, जो घटनास्थल से सबूत इकट्ठा कर रहे हैं। वहीं स्थानीय निवासियों का कहना है कि यह स्लम बस्ती लगातार आपराधिक गतिविधियों का केंद्र बनी हुई है। लोगों के अनुसार, यहां के युवक रात को चोरी और लूट की घटनाओं को अंजाम देते हैं। धान और गेहूं के सीजन में यह लोग ट्रकों से अनाज की बोरियां तक चोरी कर लेते हैं। लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि इस अवैध स्लम बस्ती को यहां से हटाया जाए ताकि क्षेत्र में शांति व सुरक्षा बनी रहे।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)