Edited By Manisha rana, Updated: 14 Jan, 2025 12:32 PM
कड़कड़ती ठंड में जहां गौवंश सड़कों व खुले में घूम रहे हैं। पशुपालन विभाग ने गौवंश को ठंड से बचाने के लिए एडवाइजरी जारी की है
चरखी दादरी (पुनीत श्योराण) : कड़कड़ती ठंड में जहां गौवंश सड़कों व खुले में घूम रहे हैं। पशुपालन विभाग ने गौवंश को ठंड से बचाने के लिए एडवाइजरी जारी की है। साथ ही कर्मचारियों व अधिकारियों को भी जागरूक करने बारे ड्यूटियां लगाई गई हैं। उधर गौसेवकों ने गौवंश को सर्दी से बचाने के अभियान को सिर्फ कागजों तक सीमित रखने का आरोप लगाते हुए ठोस प्रबंध करने की मांग उठाई है।
बता दें कि इस समय पूरा उत्तर भारत में ठंड व कोहरे का कहर जारी है। कड़कड़ाती ठंड के बीच दादरी जिला की सड़कों व खुले में गौवंश घूम रहे हैं। ठंड के चलते गौवंश की भी लगातार मौत हो रही है। ऐसे में सरकार के आदेश पर पशुपालन विभाग द्वारा एडवाइजरी जारी की है।
पशुपालन विभाग के उपनिदेशक डॉ. जसवंत जून ने बताया कि ठंड से गौवंश को बचाने के लिए गौशालाओं के संचालकों के साथ-साथ आमजन को भी जागरूक किया जा रहा है। वहीं नगर परिषद को आवारा पशुओं को गौशालाओं में छोड़ने का टेंडर जारी किया है। उन्होंने बताया कि सर्दी से गौवंश को बचाने के लिए विभाग के आदेशों का गौशालाओं को सख्ती से पालन करना होगा। उन्होंने कहा कि वे गौशाला प्रबंधकों से मिलकर गायों को सर्दी से बचाने के लिए उपयुक्त उपाय करवाएं और जिन गौवंश को उपचार की जरूरत है, उन पशुओं का समय पर उपचार करें और गोवंश की जान बचाएं। पशुओं को शेड में मूत्र-गोबर इत्यादि को एकत्रित ना होने दें। धूप निकलने पर तिरपाल को हटाकर शेड में हवा भी गुजरने दें जिससे शेड में बदबू नहीं होगी। वहीं गौसेवक रिंपी फोगाट ने कहा कि संबंधित विभाग द्वारा गौवंश को बचाने के अभियान सिर्फ कागजों तक सीमित हैं। लगातार गौवंश की मौत हो रही है और सरकार व प्रशासन मौन है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)