Edited By Yakeen Kumar, Updated: 17 Jan, 2025 08:11 PM
हरियाणा में CET को लेकर हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने तैयारी शुरू कर दी है। इसके लिए आयोग ने प्रदेश के जिलों से सेंटरों की डिटेल मांगी है। जहां परीक्षा करवानी है स्कूलों के नाम और बैठने की क्षमता मांगी गई है।
चंडीगढ़ : हरियाणा में CET को लेकर हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने तैयारी शुरू कर दी है। इसके लिए आयोग ने प्रदेश के जिलों से सेंटरों की डिटेल मांगी है। जहां परीक्षा करवानी है स्कूलों के नाम और बैठने की क्षमता मांगी गई है। आज इस पर समीक्षा की जाएगी। इस बैठक में यह भी फाइनल किया जाएगा कि कितने सेंटरों पर यह परीक्षा हो सकती है।
माना जा रहा है कि अगर 15 लाख रजिस्ट्रेशन हुए तो दो सत्रों में सीईटी एग्जाम हो सकता है। बता दें कि अभी आयोग की तरफ से सीईटी के लिए कोई डेट फाइनल नहीं की गई है।
ब्लैक लिस्ट वाले सेंटरों में नहीं कराई जाएगी परीक्षा
HSSC की ओर से यह पहले पहले ही निर्देश दिए जा चुके हैं कि जिन सेंटरों को ब्लैक लिस्ट की श्रेणी में डाला जा चुका है, वहां पर परीक्षा नहीं होगी। जो भी स्टाफ किसी तरह से नकल या अन्य कार्यों में संदिग्ध रहा है, उसकी भी ड्यूटी नहीं लगेगी। इसके लिए पुलिस की ओर से वेरीफिकेशन भी कराई जाएगी।