Edited By Yakeen Kumar, Updated: 13 Jan, 2025 08:12 PM
रोहतक में PGIMS में MBBS परीक्षा से जुड़े घोटाले का सामने आया है। जिसको लेकर कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने भाजपा सरकार पर निशाना साधा है। इस घोटाले के बाद 2 कर्मचारियों को निलंबित कर दिया गया है।
रोहतक (दीपक भारद्वाज) : रोहतक में PGIMS में MBBS परीक्षा से जुड़े घोटाले का सामने आया है। जिसको लेकर कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने भाजपा सरकार पर निशाना साधा है। इस घोटाले के बाद 2 कर्मचारियों को निलंबित कर दिया गया है। वहीं 3 आउटसोर्स कर्मियों की सेवाएं भी रोक दी गई है। इस घोटाले के लिए जांच कमेटी भी गठित की गई है।
जानकारी के अनुसार आरोपी कर्मचारियों ने MBBS छात्रों से पेपर पास करवाने के बदले प्रति सब्जेक्ट के 3 से 5 लाख रुपए लिए हैं। जिसकी शिकायत एक छात्र ने विश्वविद्यालय के अधिकारियों को दी। जिसमें बताया गया कि गड़बड़ करने वाले छात्र परीक्षा लिखने के लिए ऐसे पेन का यूज करते थे, जिससे स्याही को सुखाकर साफ किया जा सके। इसमें सही जवाब को बाद में सेट कर लिया जाता था।
जांच कमेटी की गठित
UHS जनसंपर्क विभाग ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि कुछ दस्तावेज और वीडियो सहित शिकायत प्राप्त हुई थी। जिसमें MBBS परीक्षा में कुछ धांधलियों और खामियों के बारे में बताया गया था। विभाग ने तुरंत प्रभाव से संज्ञान लेते हुए विश्वविद्यालय प्रशासन ने 2 कर्मचारियों रोशन लाल और रोहित को निलंबित कर दिया। वहीं तीन आउटसोर्स कर्मचारी दीपक, इंदू बजाज और रितू की सेवाओं को भी फिलहाल रोक लगा दी। उन्होंने कहा कि मामले की गहनता से जांच के लिए एक कमेटी का गठन किया गया है। यह कमेटी एक महीने में रिपोर्ट देगी। वहीं परीक्षा शाखा के कर्मचारियों को तुरंत प्रभाव से वहां से बदल दिया गया है।
सुरजेवाला ने भाजपा पर किया अटैक
इस घोटाले पर कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला ने भी सोशल मीडिया पर पोस्ट डालते हुए इस मु्द्दे को उठाया। सुरजेवाला ने एक्स पर लिखा कि "अब एमबीबीएस का भी पेपर लीक..। भाजपा सरकार ने हरियाणा को अब कुख्यात "पेपर लीक फैक्ट्री' बना दिया है। पेपर लीक पर पेपर लीक...। कोई ऐसी परीक्षा नहीं जिसका पेपर लीक नहीं हुआ हो! हरियाणा की भाजपा सरकार के शासन में शिक्षा और रोजगार के क्षेत्र में सत्ता के संरक्षण में पेपर लीक माफिया तंत्र हावी है और हरियाणा के छात्र-छात्राओं के भविष्य के साथ यह भद्दा और क्रूर मजाक है।"
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)