Deependra Hooda lका नायब सरकार पर बड़ा हमला, बोले- दूसरे राज्यों के अपराधियों की सुरक्षित पनाहगाह बन गया हरियाणा।

Edited By Isha, Updated: 14 Jan, 2026 06:19 PM

deependra hooda launched a major attack on the nayab government

रोहतक लोकसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने नायब सैनी सरकार पर बड़ा हमला बोला है। दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि हरियाणा में अपराधियों को संरक्षण मिल रहा है, जबकि आम जनता खुद को असुरक्षित महसूस कर रही है

बहादुरगढ़(प्रवीण कुमार धनखड़): रोहतक लोकसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने नायब सैनी सरकार पर बड़ा हमला बोला है। दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि हरियाणा में अपराधियों को संरक्षण मिल रहा है, जबकि आम जनता खुद को असुरक्षित महसूस कर रही है। उनका कहना है कि हरियाणा में कांग्रेस के विधायक भी सुरक्षित नहीं हैं। बादली विधानसभा क्षेत्र से विधायक कुलदीप वत्स को जानसे मारने की धमकी मिली है। दीपेंद्र हुड्डा ने विधायक कुलदीप वत्स से मिलकर मामले की जानकारी लेने की बात कही। दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि हरियाणा दूसरे राज्यों के अपराधियों के लिए सुरक्षित पनाहगाह बनता जा रहा है, जो प्रदेश की कानून-व्यवस्था पर बड़ा सवाल है।

बहादुरगढ़ में नगर परिषद के पूर्व अध्यक्ष रवि खत्री द्वारा आयोजित मकर संक्रांति कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे दीपेंद्र हुड्डा ने मुख्यमंत्री नायब सैनी की कार्यशैली पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के पास पूरी पावर नहीं है और सरकार कमजोर नजर आ रही है।

बजट को लेकर हुड्डा ने कहा कि वे संसद में हरियाणा के लिए मेट्रो, एयरपोर्ट और एम्स जैसे बड़े मुद्दे मजबूती से उठाएंगे। इसके साथ ही उन्होंने केंद्र सरकार से मांग की कि हरियाणा को कॉमनवेल्थ खेलों का सह-आयोजक बनाया जाए, क्योंकि प्रदेश के खिलाड़ी देश के लिए सबसे ज्यादा मेडल लाते हैं।

मनरेगा का नाम बदलकर वी.बी. जी. राम. जी. किए जाने पर भी दीपेंद्र हुड्डा ने भाजपा पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि भाजपा ने भगवान राम के नाम के साथ छल किया है। उन्होंने कहा कि भाजपा वाले मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम के नाम पर कोई नई योजना का नाम क्यों नहीं रखते।। उन्होंने स्पष्ट किया कि वी.बी. जी. राम. जी. का मतलब विकसित भारत ग्रामीण रोजगार आजीविका मिशन है, जो लोगों को राम के नाम पर गुमराह करने वाला नाम है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!