Edited By Manisha rana, Updated: 14 Jan, 2025 11:05 AM
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में आयोजित हो रहे महाकुंभ में जाने के लिए सीएम ने घोषणा कर दी है।
हरियाणा डेस्क : उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में आयोजित हो रहे महाकुंभ में जाने के लिए सीएम ने घोषणा कर दी है। नायब सैनी अपनी पूरी कैबिनेट के साथ महाकुंभ में जाएंगे। सीएम सैनी 7 फरवरी को महाकुंभ स्नान के लिए प्रयागराज जाएंगे। इसके अलावा हरियाणा से जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए सरकार की ओर से विशेष व्यवस्था की गई है।
बता दें कि देशभर से करोड़ों श्रद्धालु वहां जाएंगे। हरियाणा से भी जाने वाले लोगों के लिए विशेष व्यवस्था की गई है। हरियाणा विधानसभा के अध्यक्ष हरविंदर कल्याण को भी महाकुंभ का निमंत्रण मिला है। यह निमंत्रण उन्हें यूपी विधानसभा के अध्यक्ष की तरफ से भेजा गया है। हरियाणा सरकार की ओर से प्रयागराज में महाकुंभ में जाने वाले हरियाणा के 30 हजार लोगों की व्यवस्था की गई है। महाकुंभ स्थल में सेक्टर-18 में उनके रहने और खाने का इंतजाम हरियाणा सरकार की ओर से किया गया है। आरएसएस के पर्यावरण गतिविधि संगठन ने इसके इंतजाम की व्यवस्था की जिम्मेदारी ली है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)