Edited By Yakeen Kumar, Updated: 17 Jan, 2025 03:08 PM
यमुनानगर में कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी का विरोध शुरू हो गया है। शुक्रवार को सिख समाज के लोगों ने आज जिला उपायुक्त कार्यालय पर प्रदर्शन करते हुए जिलाधीश के नाम एसडीएम को ज्ञापन दिया।
यमुनानगर (सुरेंद्र मेहता) : यमुनानगर में कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी का विरोध शुरू हो गया है। शुक्रवार को सिख समाज के लोगों ने आज जिला उपायुक्त कार्यालय पर प्रदर्शन करते हुए जिलाधीश के नाम एसडीएम को ज्ञापन दिया।
सिख समाज के नेताओं का कहना है की फिल्म में सिख समाज की भावनाएं आहत होने वाले सीन हैं व अमर्यादित भाषा है। जिसे किसी कीमत पर सहन नहीं किया जाएगा। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि फिल्म में सिखों के खिलाफ सीन और अमर्यादित भाषा के उपयोग वाले दृश्य काटे जाएं, अन्यथा सिख समाज इसका विरोध करेगा।
उन्होंने कहा कि दो दिन बाद हरियाणा सिख गुरूद्वारा प्रबंध कमेटी के चुनाव हैं। उसके दो दिन पहले यह फिल्म लगाई गई है। उन्होंने कहा कि प्रशासन को चेतावनी है वह तुरंत इसमें हस्तक्षेप करें अन्यथा परिणाम अच्छे नहीं होंगे।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)