बिजली उपभोक्ताओं को झटका, हरियाणा में महंगी हुई बिजली... जानिए अब देने होंगे कितने रुपए

Edited By Isha, Updated: 17 Jan, 2025 07:42 AM

shock to electricity consumers electricity becomes expensive in haryana

हरियाणा के 84 लाख बिजली उपभोक्ताओं को सरकार की ओर से बड़ा झटका लगा है। नायब सैनी सरकार ने बिजली पर लगने वाले फ्यूल सरचार्ज एडजस्टमेंट (FSA) को साल 2026 तक के लिए बढ़ा दिया है। अब प्रदेश के लोगों को बिजली बिल

चंडीगढ़: हरियाणा के 84 लाख बिजली उपभोक्ताओं को सरकार की ओर से बड़ा झटका लगा है। नायब सैनी सरकार ने बिजली पर लगने वाले फ्यूल सरचार्ज एडजस्टमेंट (FSA) को साल 2026 तक के लिए बढ़ा दिया है। अब प्रदेश के लोगों को बिजली बिल प्रति यूनिट 47 पैसे FSA देना होगा। उपभोक्ताओं को 200 से ज्यादा यूनिट बिजली खर्च होने पर 94.47 ज्यादा देने होंगे। जानकारी के मुताबिक, सरकार ने बिजली निगम पर बढ़ रहे डिफॉल्टिंग अमाउंट की वजह से वसूली का यह फैसला लिया है।

हरियाणा सरकार ने बिजली निगम के मुनाफे में आने के बाद फ्यूल सरचार्ज एडजस्टमेंट (FSA) को खत्म कर दिया था, लेकिन नुकसान होने पर दोबारा से अप्रैल, 2023 में FSA लागू कर दिया गया था। अब सरकार ने इसमें लगातार बढ़ोतरी कर रही है। सरकार के इस फैसले के बाद भी कुछ लोगों को इससे राहत दी गई है। बिजली निगम ने 200 यूनिट तक बिजली का इस्तेमाल करने वालों को FSA से छूट दी है। बताया गया कि जिन उपभोक्ताओं का बिजली बिल 200 यूनिट या फिर उससे कम आता है, उसे FSA नहीं देना पड़ेगा। लेकिन अगर जिस किसी की बिजली बिल 200 से एक भी यूनिट ज्यादा आती है, तो FSA वसूला जाएगा।

हरियाणा सरकार ने 2024 को बिजली उपभोक्ताओं को राहत देते हुए जून में मासिक शुल्क माफ कर दिया था। जिसके बाद उन लोगों को केवल अपने द्वारा खर्च किए गए बिजली का बिल भरना पड़ रहा है, जिनके घर में 2 किलोवाट तक के मीटर लगे हैं। बता दें कि इससे पहले बिजली विभाग उपभोक्ताओं से प्रति किलोवाट 115 रुपए मासिक शुल्क के रूप में वसूल करता था। सरकार के इस फैसले से करीब साढ़े नौ लाख बिजली उपभोक्ताओं को राहत मिली थी, सरकार ने यह घोषणा अपने बजट में की थी

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!