Edited By Yakeen Kumar, Updated: 14 Jan, 2025 03:06 PM
35 वर्षीय हवलदार हरविंद्र असम में शहीद हो गए। शहीद हरविंद्र का मंगलवार को राजकीय सम्मान के साथ गांव में ही अंतिम संस्कार किया गया। उनके अंतिम संस्कार में सेना के जवान...
रोहतक : जिले के गांव भालौठ के रहने वाले 35 वर्षीय हवलदार हरविंद्र असम में शहीद हो गए। शहीद हरविंद्र का मंगलवार को राजकीय सम्मान के साथ गांव में ही अंतिम संस्कार किया गया। उनके अंतिम संस्कार में सेना के जवान व अधिकारी, प्रशासनिक अधिकारी सहित अन्य लोग शामिल होकर जवान को श्रद्धांजलि दी।
जानकारी के अनुसार रोहतक जिले के गांव भालौठ के रहने वाले हरविंद्र ने साल 2009 में सेना में भर्ती हुए थे। हरविंद्र फिलहाल असम में पोस्टिंग थी और 21 जाट बटालियन में तैनात थे। शनिवार को ड्यूटी के दौरान उनकी मौत हो गई। हरविंद्र के शहीद होने की सूचना सेना मुख्यालय से परिजनों को दी गई। मंगलवार को हरविंद्र का पार्थिव शरीर गांव में लाया गया है। जिससे पूरे गांव में शोक की लहर है।
5 दिन पहले हुई थी बातचीत
परिजनों ने बताया कि हरविंद्र के दादा सूरजमल व पिता जगबीर फौज से रिटायर्ड हैं। वहीं उनके बड़े भाई रविंद्र भी फौज में हैं। शहीद हरविंद्र 3 बच्चों के पिता थे। जिनमें 2 बेटियां व एक बेटा है। उन्होंने बताया कि अंतिम बार हरविंद्र से 5 दिन पहले बातचीत हुई थी।
वहीं तहसीलदार राजेश ने बताया कि जिला प्रशासन को सूचना मिली थी कि गांव भालौठ के जवान हरविंद्र असम में शहीद हो गए। उनका राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया है। हवलदार हरविंद्र की असम में पोस्टिंग थी और वहां पर ड्यूटी के दौरान शहीद हो गए। सरकार की तरफ से दी जाने वाली सभी सहायता परिवार को दी जाएगी।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)