Edited By Manisha rana, Updated: 23 Jan, 2026 03:56 PM

बिन मौसम हुई बारिश ने एक बार फिर मौसम का मिजाज बदल दिया है। पिछले कुछ दिनों से जहां तापमान में हल्की बढ़ोतरी दर्ज की जा रही थी, वहीं अचानक हुई इस बारिश के कारण तापमान में गिरावट देखने को मिली है और ठंड का असर फिर से बढ़ने लगा है।
यमुनानगर (सुरेंद्र मेहता) : बिन मौसम हुई बारिश ने एक बार फिर मौसम का मिजाज बदल दिया है। पिछले कुछ दिनों से जहां तापमान में हल्की बढ़ोतरी दर्ज की जा रही थी, वहीं अचानक हुई इस बारिश के कारण तापमान में गिरावट देखने को मिली है और ठंड का असर फिर से बढ़ने लगा है। मौसम में आए इस बदलाव से आम जनजीवन पर भी असर पड़ा है। सुबह और शाम के समय ठंडी हवाओं के साथ सर्दी का एहसास साफ तौर पर महसूस किया जा रहा है।
मौसम विभाग की ओर से पहले ही 23 और 24 तारीख को बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया था। विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के चलते मौसम ने करवट ली और कई इलाकों में सुबह से ही रुक-रुक कर बारिश शुरू हो गई। बारिश के कारण अधिकतम और न्यूनतम तापमान दोनों में गिरावट दर्ज की गई है, जिससे लोगों को गर्म कपड़ों का सहारा लेना पड़ रहा है।
किसानों के लिए राहत भरी साबित हुई बारिश
हालांकि यह बारिश किसानों के लिए राहत भरी साबित हो रही है। इन दिनों रबी फसलों का समय चल रहा है और खासकर सरसों व गेहूं की फसलों के लिए यह बारिश काफी फायदेमंद मानी जा रही है। खेतों में खड़ी फसलों को प्राकृतिक सिंचाई मिल गई है, जिससे उनकी पैदावार बेहतर होगी। किसानों का कहना है कि इस समय हुई हल्की से मध्यम बारिश से फसलों में नमी बनी रहेगी और उत्पादन पर सकारात्मक असर पड़ेगा।
बारिश के बाद किसानों के चेहरों पर खुशी साफ दिखाई दी। उनका मानना है कि यदि आगे मौसम इसी तरह अनुकूल रहा तो फसलों की पैदावार अच्छी होगी। वहीं विशेषज्ञों का भी कहना है कि यह बारिश मिट्टी की उर्वरता बढ़ाने में मददगार साबित होगी। कुल मिलाकर बिन मौसम की यह बारिश जहां ठंड बढ़ाने का कारण बनी है, वहीं किसानों के लिए यह किसी सौगात से कम नहीं है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)