Edited By Manisha rana, Updated: 23 Jan, 2026 02:10 PM

लाडवा के वार्ड-5 निवासी एक स्कूटी सवार युवक चाइनीज डोर में उलझकर घायल हो गया। युवक को लाडवा के एक निजी अस्पताल में ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उसके माथे पर करीब 25 टांके लगाए।
लाडवा : लाडवा के वार्ड-5 निवासी एक स्कूटी सवार युवक चाइनीज डोर में उलझकर घायल हो गया। युवक को लाडवा के एक निजी अस्पताल में ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उसके माथे पर करीब 25 टांके लगाए।
घायल अमित ने बताया कि वह बुधवार सायं अपनी स्कूटी पर लाडवा रादौर मार्ग से जा रहा था कि अचानक चाइनीज डोर में उलझ गया। लाडवा थानाध्यक्ष इंस्पैक्टर गुरनाम सिंह ने वीरवार को लाडवा रामकुंडी चौक पर बनी दुकानों पर जाकर दुकानदारों को चाइनीज डोर न बेचने की हिदायत दी। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि शहर में कहीं भी कोई भी बच्चा चाइनीज डोर से पतंग उड़ाता मिला तो न केवल उस बच्चे बल्कि उस दुकानदार के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी जिससे बच्चे ने डोर खरीदी है। इसके अलावा बच्चे के अभिभावकों पर भी कार्रवाई अमल में लाई जा सकती है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)