Edited By Isha, Updated: 23 Jan, 2026 12:24 PM

साइबर ठगों ने पानीपत से सेक्टर-11 निवासी बुजुर्ग कारोबारी को झांसे में लेकर 1.10 करोड़ रुपये की ठगी की। आरोपी ने मृतक दोस्त की बेटी बनकर पहले बुजुर्ग से फेसबुक पर संपर्क किया। इसके बाद अलग-अलग नंबर प
पानीपत: साइबर ठगों ने पानीपत से सेक्टर-11 निवासी बुजुर्ग कारोबारी को झांसे में लेकर 1.10 करोड़ रुपये की ठगी की। आरोपी ने मृतक दोस्त की बेटी बनकर पहले बुजुर्ग से फेसबुक पर संपर्क किया। इसके बाद अलग-अलग नंबर पर व्हाट्सएप चैट कर मानो मानो एप के माध्यम से व्यापार करने का झांसा दिया। इस दौरान आरोपी ने बुजुर्ग से नवंबर से जनवरी माह के बीच 45 ट्रांजेक्शन कराकर 1.10 करोड रुपये से अधिक की ठगी कर ली। साइबर क्राइम थाना पुलिस ने आरोपी महिला के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली। पीड़ित की बैंक डिटेल कब्जे में लेकर खातों की जांच की जा रही है।
सेक्टर-11 निवासी विरेंद्र कुमार ने साइबर क्राइम थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि विधा पांडेय नाम की महिला ने उनसे फेसबुक के माध्यम से संपर्क किया और कहा कि वह उनके स्वर्गीय दोस्त महेश पांडेय की बेटी है। जिससे वह उसकी बातों में आ गए। इसके बाद आरोपी ने दो अलग-अलग नंबरों से व्हाट्सएप चैट कर बताया कि वह मानो-मानो एप के माध्यम से व्यापार कर रही है। आरोपी ने उसे भी अपने मोबाइल फोन में एप इंस्टॉल कर व्यापार करने को कहा। जिसके बाद आरोपी द्वारा एप को मोबाइल फोन में इंस्टाल कर लिया। विधा पांडेय के कहने पर 14 नवंबर 2025 को 7287 रुपये से व्यापार शुरू किया। 14 नवंबर 2025 से आठ जनवरी 2026 तक 45 बार अलग-अलग ट्रांजेक्शन कराकर 1,10,88,194 रुपये की साइबर ठगी कर ली।
लगातार ट्रांजेक्शन होने पर उन्हें ठगी का अहसास हुआ तो तुरंत ही 1930 नंबर पर ऑनलाइन शिकायत की। साथ ही ट्रांजेक्शन की पूरी डिटेल भी ऑनलाइन शिकायत के साथ अपलोड कर दी। पीड़ित ने साइबर क्राइम थाने में शिकायत देकर प्राथमिकी दर्ज करने की मांग की है। साइबर क्राइम थाना पुलिस ने शिकायत के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर ली। पुलिस ने बैंक डिटेल अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी।