हरियाणा में यहां से मिले चांदी के 70 सिक्के, पहले भी मिले थे 280 सिक्के...खुदाई में मिला खजाना

Edited By Isha, Updated: 23 Jan, 2026 12:25 PM

70 silver coins were found here in haryana

पिपली गांव में सती माता मंदिर के पास मिले पुराने सिक्कों और जेवरों को लेकर माथापच्ची कम होने के बजाय बढ़ गई है। एक ओर पहले मिल चुके 270 सिक्कों को लेकर अभी पंचायत की जानी है तो अब 70 से ज्यादा सिक्के और मिले

खरखौदा: पिपली गांव में सती माता मंदिर के पास मिले पुराने सिक्कों और जेवरों को लेकर माथापच्ची कम होने के बजाय बढ़ गई है। एक ओर पहले मिल चुके 270 सिक्कों को लेकर अभी पंचायत की जानी है तो अब 70 से ज्यादा सिक्के और मिले हैं। चांदी के इन सिक्कों पर वर्ष 1803 और 1900 अंकित है। फिलहाल ये सिक्के गांव की सरपंच सोनिया के पास मौजूद हैं। इसी के साथ इस मामले को पुलिस को देने पर विचार किया जा रहा है।
 
ग्रामीणों के अनुसार गांव के बाहरी छोर पर करीब 150 साल पुराने सती माता मंदिर की चहारदीवारी के लिए नींव खोदी जा रही थी। जेसीबी के पंजे से मिट्टी में चांदी के कुछ सिक्के उभरे दिखने लगे। इसके बाद खोदाई जारी रखी गई तो कुछ सिक्के और गहने फिर मिले। मौके पर मौजूद लोगों ने सिक्कों की गिनती की तो 270 सिक्के मिले।

मंदिर निर्माण समिति के पदाधिकारी नरेश पराशर के अनुसार ग्रामीणों ने इस धन को मंदिर के निर्माणकार्य में लगाने का फैसला किया था। जिसके पास इसे रखा गया था, उसने लौटाने से इन्कार कर दिया। इसके बाद वह पंचायत में भी नहीं पहुंचा। पवन की माने तो वह, मुकेश और आनंद मौके पर थे। टूटे हुए गहनों और चांदी के सिक्कों को आनंद के पास रखा था।

बुधवार और वीरवार को भी यहां से 70 से ज्यादा सिक्के मिले हैं। इन्हें फिलहाल गांव की सरपंच सोनिया के हवाले किया गया है। इसी के साथ आज आनंद भी सामने आ गया। आनंद का कहना है कि परिवार ने मंदिर के पास मिले धन को घर में रखने पर अनहोनी की आशंका जताई तो वह उन्हें मिट्टी में दबा आया था। ग्रामीणों को यह बात हजम नहीं हो रही है। इसी के चलते इस मामले के संबंध में अब पुलिस में भी शिकायत करने को लेकर ग्रामीण मन बना रहे हैं।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!