Edited By Yakeen Kumar, Updated: 15 Jan, 2025 04:11 PM
हरियाणा के रहने वाले बॉलीवुड एक्टर जयदीप अहलावत के पिता का निधन हो गया। बुधवार को पैतृक गांव खरकड़ा में उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया है। जयदीप ने ही पिता को मुखाग्नि दी।
रोहतक : हरियाणा के रहने वाले बॉलीवुड एक्टर जयदीप अहलावत के पिता का निधन हो गया। बुधवार को पैतृक गांव खरकड़ा में उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया है। जयदीप ने ही पिता को मुखाग्नि दी। उनके पिता का मुंबई में बीमारी के चलते निधन हो गया था। दयानंद अहलावत की उम्र 75 साल थी।
एक्टर जयदीप अहलावत की टीम ने भावुक बयान जारी करते हुए कहा, "जयदीप अहलावत के पिता के निधन की सूचना देते हुए हमें गहरा दुख हो रहा है। कि वे इस दुनिया में नहीं रहे। इस कठिन समय में जयदीप और उनका परिवार एकांत चाहते हैं, क्योंकि वे इस गहरे सदमे से उबरने की कोशिश कर रहे हैं।"
पिता के सपोर्ट से बने थे एक्टर
उनके पिता दयानंद अहलावत और जयदीप का रिश्ता बेहद खास था। एक इंटरव्यू में जयदीप ने बताया था कि उनके पिता के सपोर्ट के कारण ही अभिनय के क्षेत्र में करियर बना सके। उन्होनें हर कदम पर साथ दिया। जयदीप के पिता माता-पिता दोनों सेवानिवृत्त शिक्षक थे। वे पिछले दिनों तीन महीनों से मुंबई में बीमार थे, जिसका इलाज चल रहा था।
फिर सीरीज से कर रहे हैं वापसी
एक्टर जयदीप अहलावत ने 'गब्बर इज बैक' और 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' जैसी बॉलीवुड फिल्मों के अलावा 'पाताल लोक' वेब सीरीज में अपनी एक्टिंग से खूब सुर्खियां बटोरी थीं। 2012 में 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' से पहचान बनाने वाले जयदीप अहलावत एक बार फिर चर्चा में हैं। वेब सीरीज 'पाताल लोक' के पहले सीजन से उन्होने काफी सुर्खियां बटोरी थी। इस बार वह 'पाताल लोक' के दूसरे सीजन में वापसी कर रहे हैं।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)