Edited By Manisha rana, Updated: 13 Jan, 2025 04:28 PM
हरियाणा में किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है। किसानों के लिए 'मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल' पर पंजीकरण की प्रक्रिया शुरु हो गई।
हरियाणा डेस्क: हरियाणा में किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है। किसानों के लिए 'मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल' पर पंजीकरण की प्रक्रिया शुरु हो गई। पोर्टल पर अब किसान रबी सीजन के लिए जमीन और फसलों का रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं।
सरकारी आंकड़ों से पता चलता है कि अब तक प्रदेश में 7,64, 286 किसानों ने पंजीकरण करवाया है। इन किसानों ने 89, 85,420 एकड़ जमीन पर केवल 43,78, 170 जमीन का रजिस्ट्रेशन हुआ है। ऐसे में अब भी आधे से ज्यादा किसानों ने पंजीकरण नहीं करवाया है। मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल पर आवेदन से जुड़ी तमाम जानकारी बताई जाएगी। किसान मेरी फसल मेरा ब्यौरा पर 31 जनवरी तक पंजीकरण करवा सकते हैं।
जानें कैसे करें रजिस्ट्रेशन ?
पहले हरियाणा सरकार की ऑफिसियल वेबसाइट https://fasal.haryana.gov.in/ पर विजिट करें। उसके बाद होम पेज पर किसान अनुभाग वाले ऑप्शन पर क्लिक करें। फिर अपना मोबाइल नंबर दर्ज करें, इसके बाद कैप्चा कोड दर्ज करें। इसके बाद लॉगिन पर क्लिक करें। रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा उसे दर्ज करें। परिवार पहचान पत्र के ऑप्शन पर यस के निशान पर क्लिक करें। फिर आधार नम्बर दर्ज करें, इसके बाद पंजीकरण आवेदन फार्म ऑपन हो जाएगा। पंजीकरण फार्म में खेत और फसल से जुड़ी जानकारी भरें।इसके बैंक अकाउंट की जानकारी भरनी पड़ेगी। सभी जानकारी भरने के बाद सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक कर दें।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)