खट्टर के पंडित नेहरू को एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर कहने पर हुड्डा ने दिया जवाब, कह दी ये बात

Edited By Isha, Updated: 12 Jan, 2025 06:20 PM

hooda replied to khattar s comment on pandit nehru

केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने पंडित नेहरू को एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर कहकर नए विवाद को जन्म दे दिया है और इसका जवाब देते हुए हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री व कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने मनोहर लाल को ही एक्सीडेंटल चीफ मिनिस्टर बता दिया।

रोहतक(दीपक): केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने पंडित नेहरू को एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर कहकर नए विवाद को जन्म दे दिया है और इसका जवाब देते हुए हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री व कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने मनोहर लाल को ही एक्सीडेंटल चीफ मिनिस्टर बता दिया। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा आज अपने रोहतक स्थित आवास पर कार्य कर्ताओं से मुलाकात करने के लिए पहुंचे थे। साथ ही उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार को तुरंत बे मौसमी बरसात से खराब हुई फसलों की गिरदावरी कराकर मुआवजा देना चाहिए।


भूपेंद्र सिंह हुड्डा बोले कि जो खुद ही एक्सीडेंटल चीफ मिनिस्टर बना हो उसे किसी को एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर कहना शोभा नहीं देता। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने बाबा साहब भीमराव अंबेडकर को जितना सम्मान दिया है वह किसी पार्टी ने नहीं दिया। कांग्रेस पार्टी ने ही बाबा साहब भीमराव अंबेडकर को संविधान निर्मात्री सभा का चेयरमैन बनाया था।


वही भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने प्रदेश सरकार से मांग की है कि वे मौसमी प्रसाद से खराब हुई फसलों की तुरंत गिरदावरी करवा कर उसका मुआवजा दिया जाना चाहिए और बहुत से किसान बे मौषमी प्रसाद से खराब हुई फसलों को लेकर उनसे मिले हैं। किसान आंदोलन को लेकर भी भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने केंद्र सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि केंद्र सरकार को अपना अड़ियल रवैया त्याग कर किसानों से बातचीत करनी चाहिए। ताकि बातचीत से मुद्दे का समाधान निकाल सके। उन्होंने डल्लेवाल की बिगड़ती हालत को लेकर चिंता भी जताई है। भूपेंद्र हुड्डा ने मौजूदा प्रदेश सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि मौजूदा सरकार के दौरान अपराध दिनों दिन बढ़ता जा रहा है और प्रदेश सरकार उसे पर लगाम लगाने में नाकाम साबित हुई है।
 

Related Story

    Trending Topics

    Afghanistan

    134/10

    20.0

    India

    181/8

    20.0

    India win by 47 runs

    RR 6.70
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!