Edited By Yakeen Kumar, Updated: 10 Jan, 2025 05:48 PM
हरियाणा पंजाब के खनौरी बॉर्डर पर 45 दिनों से आमरण अनशन पर बैठे किसान नेता डल्लेवाल ने पंजाब में बीजेपी की कमेटी को नसीहयत देते हुए कहा कि मेरा अनशन तुड़वाने के लिए वो अकाल तख़्त पर जाने की बजाए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व गृह मंत्री अमित शाह के पास...
नरवाना (गुलशन चावला) : हरियाणा पंजाब के खनौरी बॉर्डर पर 45 दिनों से आमरण अनशन पर बैठे किसान नेता डल्लेवाल ने पंजाब में बीजेपी की कमेटी को नसीहयत देते हुए कहा कि मेरा अनशन तुड़वाने के लिए वो अकाल तख़्त पर जाने की बजाए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व गृह मंत्री अमित शाह के पास जाऐं। उन्होनें कहा, मैंने अनशन व्यापार करने या कोई शौक के लिए नहीं किया। हम तो किसानों की लड़ाई लड़ रहे हैं जिसे केन्द्र सरकार ने पूरा करना है।
जगजीत सिंह डल्लेवाल का अनशन तुड़वाने के लिए पंजाब बीजेपी के प्रतिनिधि मंडल ने अकाल तख्त के जत्थेदारों से गुहार लगाई थी। जिसके जवाब में डल्लेवाल ने पलटवार करते हुए कहा कि अनशन कोई व्यापार नहीं है। उन्होनें कहा कि अगर केंद्र सरकार हमारी मांगे मान ले तो हम अनशन खत्म कर देंगे।
सुप्रीम कोर्ट जता चुका गहरी चिंता
बता दें कि किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल पिछले 45 दिनों से आमरण अनशन पर हैं। सुप्रीम कोर्ट भी इस पर गहरी चिंता जता चुका है। डल्लेवाल की जांच कर रहे डॉक्टरों ने कहा था कि डल्लेवाल अगर अनशन खत्म भी कर देंगे तो भी सही से ठीक नहीं हो पाएंगें। उनकी शरीर में अब सिर्फ हड्डियां ही बची हैं।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)